ETV Bharat / state

अलीगढ़ की पिपरमेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार मजदूर गंभीर रूप से झुलसे

author img

By

Published : May 22, 2023, 7:45 PM IST

अलीगढ़ और आगरा में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. आग की चपेट में आने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई.

अलीगढ़
अलीगढ़

अलीगढ़ में पीपरमेंट फैक्ट्री में आग.

अलीगढ़/आगरा : थाना लोधा क्षेत्र के गांव में स्थित पिपरमेंट फैक्ट्री में सोमवार को आग लग गई. आग लगने के बाद फैक्ट्री में फंसने से चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू कर मजदूरों को बचाया. पुलिस ने घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

थाना लोधा क्षेत्र के लेखराजपुर बहलोलपुर गांव में पिपरमेंट की फैक्ट्री में आग लग गई. इस दौरान फैक्ट्री के टावर पर काम कर रहे 4 मजदूर फंस गए. ग्रामीणों ने तत्काल आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझा लिया है. इस आग से किसी जान-माल की क्षति नहीं हुई. पुलिस ने घायल मजूदरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. फैक्ट्री मालिक के अनुसार इस आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में गैस कटर मशीन से काम करने के दौरान आग लगी थी.

आगरा के नंद प्लाजा में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आगः आगरा में तापमान बढ़ने के साथ आग लगने की घटनाओं में भी लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार की सुबह सदर बाजार क्षेत के अंतर्गत नंद प्लाजा में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आग की लपटें उठती देख मामले की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार नंद प्लाजा में जिम, रेस्टोरेंट्स, सहित कई नामचीन ब्रांड्स के शोरूम हैं. इस अग्निकांड में लाखों रुपए के माल के जलने की आशंका जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- सुलतानपुर में बिजली के अवैध कनेक्शन वालों के घर पहुंची 4 जिलों की संयुक्त विजिलेंस टीम, तालाबंदी कर फरार हुए लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.