ETV Bharat / state

अलीगढ़: नकली देसी घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में नकली घी बरामद

author img

By

Published : Oct 6, 2019, 3:35 AM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नकली देशी घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान टीम ने भारी मात्रा में नकली घी बरामद किया.

नकली देसी घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़.

अलीगढ़: त्योहारों के चलते एफडीए की टीम ने नकली देशी घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मामला थाना हरदुआगंज क्षेत्र के तालानगरी इलाके का है. इस फैक्ट्री में ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली घी तैयार कर डिब्बों में पैकिंग की जा रही थी. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली देसी घी बरामद हुआ है. खासतौर से पूजा, हवन में प्रयोग किए जाने वाला देसी घी आधा किलो और एक किलो के डिब्बों में तैयार करके मार्केट में सप्लाई किया जाता था.

नकली देसी घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को सूचना मिली कि थाना हरदुआगंज क्षेत्र के तालानगरी में नकली देशी घी बनाने का कारोबार चल रहा है.
  • खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने इस पर कार्रवाई करते हुए अव्या इंडिया इंडस्ट्रीज नाम से संचालित फैक्ट्री पर छापा मारा.
  • फैक्ट्री में वनस्पति ऑयल, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, रिफाइंड पामोलिन ऑयल और घी के एसेंस से देसी घी तैयार किया जा रहा था.
  • टीम ने मौके से आधा किलो के पैक किए हुए 62 डिब्बे बरामद किए.
  • टीम को 13 नकली देशी घी और गोपी ब्रांड के नाम से पैक किए घी के डिब्बे भी मिले.
  • खाद्य विभाग की टीम घी के नमूने लेकर जांच पड़ताल करने में जुट गई है.

टीम को सूचना मिली कि तालानगरी में सेक्टर 2, KE- 62 में एक व्यक्ति घी की नकली पैकिंग कर उसको सप्लाई कर रहा है. सूचना के आधार पर टीम ने वहां पर छापा मारा. इस दौरान वहां घी बनाने में प्रयोग की जाने वाली सामग्री, वनस्पति रिफाइंड, पामोलिन ऑयल और रिफाइंड सोयाबीन ऑयल बरामद हुआ. मौके से घी का एसेंस भी पाया गया, जिससे वह नकली घी बनाकर के बेच रहा था और बाजारों में सप्लाई कर रहा था. सभी सामान को सीज कर दिया गया है. सेंपलिंग करके जैसे ही रिपोर्ट प्राप्त होती है, वैसे ही इनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जायेगा.

- सर्वेश कुमार, डीओ

Intro:अलीगढ़: त्योहारों के चलते एफडीए की टीम ने नकली देशी घी बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़. ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली घी तैयार कर डिब्बों में की जा रही थी पैकिंग. भारी मात्रा में नकली देसी घी बरामद. खासतौर से पूजा, हवन में प्रयोग किए जाने वाला देसी घी तैयार कर आधा किलो व एक किलो के डिब्बों में तैयार कर किया जाता था मार्केट में सप्लाई. छापेमारी में खाद सुरक्षा विभाग की टीम के आला अधिकारी मौके पर रहे मौजूद. थाना हरदुआगंज क्षेत्र के तालानगरी इलाके में चल रहा था नकली घी बनाने का कारोबार.Body:दरअसल कल खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को मुखबिर की सूचना मिली कि थाना हरदुआगंज क्षेत्र के तालानगरी में नकली देशी घी बनाने का कारोबार चल रहा है. जिस पर कार्यवाही करते हुए खाद्य विभाग की टीम ने हरदुआगंज क्षेत्र के तालानगरी इलाके में स्थित अव्या इंडिया इंडस्ट्रीज नाम से संचालित फैक्ट्री पर छापा मारा. फैक्ट्री में वनस्पति ऑयल. रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, रिफाइंड पामोलिन ऑयल व घी के एसेंस से देसी घी तैयार किया जा रहा था. वही मौके पर 62 डिब्बे आधाकिलो के पैक किए हुए पाए. 13 नकली देशी घी व गोपी ब्रांड के नाम से पैक किए घी के डिब्बे भी मिले. साथ ही खाद्य विभाग की टीम ने घी के नमूने भरकर जांच पड़ताल करने में जुट गई है.Conclusion:जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया हम लोगों को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी. तालानगरी में सेक्टर 2, KE- 62 में एक व्यक्ति घी की नकली पैकिंग कर रहा है. नकली तरीके से बना करके उसको सप्लाई कर रहा है. सूचना के आधार पर हमारी टीम ने वहां पर छापा मारा. छापे के दौरान अमरबंसल नाम का व्यक्ति कार्य करते हुए मिला. वहां घी बनाने में प्रयोग की जाने वाली सामग्री, वनस्पति रिफाइंड, पामोलिन ऑयल और रिफाइंड सोयाबीन ऑयल पाई गई. घी का एसेंस भी पाया गया, जिससे वह नकली घी बनाकर के बेच रहा था और बाजारों में सप्लाई कर रहा था. यह गोपी ब्रांड अपना घी बना रहा था, जिसको वह सप्लाई करता है. हम लोगों ने सभी सामग्री व घी के 2 नमूने लिए हैं.शेष सभी सामान को सीज कर दिया गया है.सेंपलिंग करके जैसे ही वहां से रिपोर्ट प्राप्त होती है, वैसे ही इनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जायेगा.

बाईट- सर्वेश कुमार, डीओ- अलीगढ़

ललित कुमार,अलीगढ़
Up10052
9359724617
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.