ETV Bharat / state

घर में घुसकर बदमाशों ने महिला को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 2:58 PM IST

अलीगढ़ जिले के छर्रा थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों ने एक महिला को गोली मार दी गई. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घर वालों ने किसी भी प्रकार की रंजिश से इनकार किया है.

महिला को मारी गोली
महिला को मारी गोली

अलीगढ़: पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद प्रदेश में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बेखौफ बदमाश आए दिन पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के छर्रा थाना क्षेत्र के डौरई इलाके का है. जहां बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर महिला को गोली मार दी. गंभीर हालत में परिजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर है.

छर्रा थाना क्षेत्र में मंगलवार को गुड्डी देवी अपने घर के अंदर सो रही थी. तभी अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर उनके चेहरे पर गोली मार दी. गोली गुड्डी देवी के जबड़े में फंस गई और वह लहुलुहान हो गईं. गोली की आवाज सुनकर परिजन भागे तो जमीन पर खून से लथपथ गुड्डी देवी को देख उनके होश उड़ गए.

आनन फानन में परिजनों ने महिला को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत अब स्थिर है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की तलाश में जुट गई है. घर वालों ने अभी किसी तरह की रंजिश से इंकार किया है.

गुड्डी के पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. भाई श्री निवास ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं छर्रा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि गुड्डी नाम की महिला को घर में घुस कर गोली मारी गई, परिजनों से किसी से रंजिश होने की बात से इंकार किया है. थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है.

इसे भी पढ़ें-आगरा में संदिग्ध बुखार से इलाजरत महिला की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.