ETV Bharat / state

Crime News : मॉडल ने सपा नेता पर कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर दुष्कर्म का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jun 24, 2023, 11:05 AM IST

अलीगढ़ में एक माॅडल ने सपा नेता पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

जानकारी देते पुलिस के अधिकारी

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक मॉडल ने सपा नेता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने थाना क्वार्सी पर मुकदमा दर्जकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आरोपी सपा नेता के मॉडल महिला से पुराने संबंध बताए जा रहे हैं.

मॉडल ने सपा नेता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया
मॉडल ने सपा नेता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने थाने में दी तहरीर में बताया है कि वह सन 2022 में नोएडा में कार्य कर रही थी. फरवरी 2022 में कौशल आनंद पुत्र उदय भान सिंह ने फेसबुक के माध्यम से मेरा नंबर लेकर मुझसे बातें करनी शुरू कर दीं. तहरीर में बताया कि कौशल आनंद अलीगढ़ के रामघाट रोड का रहने वाला बताया जा रहा है. पीड़िता का आरोप है कि कौशल आनंद ने बताया कि उसकी शादी नहीं हुई है. धीरे-धीरे उसने मुझसे संबंध बढ़ाने शुरू कर दिए. इसी दौरान 19 या 20 अप्रैल 2022 को शाम के समय कौशल आनंद मुझे रेस्टोरेंट में ले जाने की कहकर अपनी कार में बिठा कर ले गया, वहां रास्ते में कोल्ड ड्रिंक पिलाकर मुझे अपने साथ अपनी गाड़ी में बिठाकर अपने घर के पास आर्य नगर कॉलोनी में ले गया और वहां साइड में गाड़ी खड़ी कर दी.

पीड़िता का आरोप है कि 'कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद से मुझे कुछ नशा सा हो गया था. इस कारण से मैं ज्यादा प्रतिरोध नहीं कर पा रही थी और कौशल आनंद ने अपनी गाड़ी में ही बिना मर्जी व सहमति के मेरे साथ दुष्कर्म किया. शायद उसने कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिला दिया था. उसके बाद मुझे घर के पास छोड़ गया, शर्म व लोक लज्जा की वजह से मैंने इसकी शिकायत उस समय नहीं की, इसके कारण कौशल आनंद के हौसले और बढ़ गए और उसने मुझे शहर से बाहर इधर-उधर घुमाना फिराना शुरू कर दिया और जबरदस्ती छोटे-मोटे गिफ्ट देता रहता था. मेरे कुछ फोटो भी ले लिए थे, जिन्हें सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देता था. इसके बाद मैं इससे बचने के लिए सितंबर 2022 में मुंबई चली गई और वहां पर थाने वेस्ट में एक फ्लैट में रह रही थी. उसका भी पता इसने कहीं से कर लिया और मुंबई मेरे पास पहुंच गया तथा अप्रैल और मई सन 2022 के महीने में मेरे साथ मेरी बिना मर्जी के बुरा काम किया, विरोध करने पर मारपीट भी की.' पुलिस ने शुक्रवार को पीड़िता की इस तहरीर पर थाना क्वार्सी पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें : दामाद के साथ भागी सास, दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

यह भी पढ़ें : छाती के आर-पार हुई रॉड, मरीज का केजीएमयू के डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन किया


इस मामले में सीओ तृतीय अशोक कुमार ने बताया कि 'थाना क्वार्सी में एक महिला ने नशीला पदार्थ खिलाकर संबंध बनाने संबंधी आरोप अंकित करके प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिसमें तत्काल संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई है.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ एयरपोर्ट पर एक माह में पकड़ा गया 4 करोड़ 37 लाख का सोना

यह भी पढ़ें : सजा पूरी होने के बाद भी जाना पड़ा जेल, हाईकोर्ट ने दिया तत्काल रिहाई का आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.