ETV Bharat / state

अलीगढ़: सुब्रमण्यम स्वामी के बयान पर भड़के कांग्रेसी, डीएम को दिया ज्ञापन

author img

By

Published : Jul 11, 2019, 9:27 AM IST

राहुल गांधी की छवि धूमिल करने के मामले में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं और राष्ट्रीय सचिव ने सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन.

अलीगढ़: राहुल गांधी पर दिए बीजेपी नेता सुब्रमण्यम के बयान पर कांग्रेसियों में नाराजगी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बीजेपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन.

बता दें कि सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दो दिन पहले अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी को नशेड़ी कहकर संबोधित किया था. राहुल गांधी की छवि धूमिल करने के मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.


क्या है मामला

  • सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी पर कोकीन लेने का लगाया था आरोप.
  • कांग्रेस ने इस बयान को राहुल सहित पूरी पार्टी का अपमान करार दिया था.
  • कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन.

उनके ऊपर नशेबाजी को लेकर कोकीन के संदर्भ में जो आरोप लगाया है वह बहुत ही आपत्तिजनक है. इस तरीके के लोगों को अपने शब्दों का चयन बड़े सोच समझ कर करना चाहिए. ऐसे व्यक्तियों की जबान पर तभी रोक लगेगी, जब उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.

-विवेक बंसल, राष्ट्रीय सचिव, कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी की तरफ से कुछ व्यक्ति यहां पर उपस्थित हुये. उन्होंने डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी के स्टेटमेंट को लेकर आपत्ति है. उसी के संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी महोदय को संबोधित करके एक ज्ञापन दिया है. उसमें इन्होंने कुछ मांगे रखी है, जिनको जिलाधिकारी महोदय के सामने पेश कर दिया जायेगा.

-अंजुम बी, अपर नगर मजिस्ट्रेट

Intro:अलीगढ़: सुब्रमण्यम के बयान पर कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन. राहुल गांधी की छवि धूमिल करने के मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीयसचिव व पूर्व एमएलए विवेक बंसल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की,की है मांग. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने राहुल गांधी को नशेड़ी कहकर किया था संबोधित. मीडिया में आने के बाद इस अशोभनीय कृत्य पर कांग्रेसी जता रहे हैं विरोध.


Body:कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व एमएलए विवेक बंसल ने बताया ज्ञापन हमने दिया है. सुब्रमण्यम स्वामी जी ने जो वक्तव्य दिया है. अभी 2 दिन पहले राहुल गांधी पर जिस तरीके से टिप्पणी और जिस तरीके से पर अर्नगल आरोप लगाए हैं. उनके ऊपर नशेबाजी को लेकर कोकीन के संदर्भ में वह ना सिर्फ आपत्तिजनक है.बल्कि इस तरीके के जो राज्यसभा सांसद भी हैं. इस तरीके के लोगों को अपने शब्दों का चयन बड़े सोच समझ कर करना चाहिए. जब तक कोई ठोस सबूत ना हो.इस तरीके के वक्तव्य देने से कहीं ना कहीं राजनीति की जो मर्यादा हैं उनका कहीं न कहीं हनन होता है. ऐसे व्यक्तियों की जवान पर तभी रोक लगेगी, जब उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी.उनके खिलाफ FIR होगी, उन्हें जेल भेजा जायेगा.


Conclusion:अपर नगर मजिस्ट्रेट अंजुम बी ने बताया कांग्रेस पार्टी की तरफ से कुछ व्यक्ति यहां पर उपस्थित हुये. उन्होंने डॉ0 सुब्रमण्यम स्वामी के स्टेटमेंट को देखकर के अनापत्ति है. उसी के संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी महोदय को संबोधित करके एक ज्ञापन दिया है. उसमें इन्होंने कुछ मांगे रखी है, जिनको जिलाधिकारी महोदय के सामने पेश कर दिया जायेगा.

बाईट- विवेक बंसल, कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव व पूर्व एमएलए
बाईट- अंजुम बी, अपर नगर मजिस्ट्रेट-अलीगढ़


ललित कुमार, अलीगढ़
up10052
9359724617
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.