ETV Bharat / state

TET की फर्जी मार्कशीट पर शिक्षिका कर रही थी नौकरी, केस दर्ज

author img

By

Published : Mar 22, 2021, 12:53 PM IST

अलीगढ़ जिले में एक और फर्जी शिक्षिका सामने आयी है. गोंडा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर एक शिक्षिका तैनात थी. टेट की मार्कशीट फर्जी निकलने पर थाना इगलास में शिक्षिका के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

फर्जी शिक्षिका पर केस दर्ज
फर्जी शिक्षिका पर केस दर्ज

अलीगढ़ : जिले में फिर एक बार फर्जी शिक्षक का मामला सामने आया है. टेट का फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने वाली शिक्षिका गोंडा ब्लॉक के गांव कलींजरी में सहायक अध्यापिका के पद पर उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात थी. टेट की मार्कशीट फर्जी निकलने पर थाना इगलास में शिक्षिका के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

शिक्षिका का TET मार्कशीट निकला फर्जी

जानकारी के मुताबिक, शिक्षिका परवीना पुत्री नरोत्तम पत्नी बलवीर सिंह गांव नगला टोटाबाग, पोस्ट जटोई, थाना मुरसान, जिला हाथरस की रहने वाली है. इसकी नियुक्ति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर 30 मार्च 2016 को सहायक अध्यापिका के पद पर हुई थी. जिसे गोंडा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कलींजरी गांव में नियुक्त किया गया था. शिक्षिका की ओर से दाखिल टेट का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है. इसके बाद शिक्षिका की भर्ती को स्वतः निरस्त मानते हुए शून्य घोषित कर दिया गया. शिक्षिका ने लगभग 2 वर्ष तक अभी नौकरी की थी. शिक्षिका के विरूद्ध थाना इगलास में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.

इसे भी पढे़ं- बरसाना की प्रसिद्ध लड्डूमार होली, जानिए...कैसे हुई शुरुआत

इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी पांडेय ने बताया कि हमारी जनपद स्तरीय समिति बनी हुई है. 2010 के बाद जितनी भर्तियां हुई हैं उनकी डिग्रियों की जांच की जा रही है. इसमें से अब तक दो प्रकरण सामने आ चुके हैं. जिसमें से अभी जो लेटेस्ट मामला है वह गोंडा में तैनात शिक्षिका का है, जिसका नाम परवीना है. बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के द्वारा इनकी डिग्री को शून्य घोषित किया गया है. इसके आधार पर हम लोगों ने इनकी सेवाएं समाप्त कर दी है. शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.