ETV Bharat / state

चलती कार में लगी भीषण आग, ड्राइवर की जलकर मौत, मां-बेटी ने कूदकर बचाई जान

author img

By

Published : May 15, 2023, 8:49 AM IST

अलीगढ़ में हाईवे पर एक चलती कार में आग लगने से चालक की उसमें फंसकर मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कार में बैठीं दो सवारियों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई.

अलीगढ़ में चलती कार में लगी आग
अलीगढ़ में चलती कार में लगी आग

अलीगढ़ में चलती कार में लगी आग

अलीगढ़: हाईवे पर चलती कार में अचानक आग लग गई. इससे चालक की जलकर मौत हो गई. वहीं, कार में सवार मां-बेटी ने कूदकर जान बचाई. मरने वाला चालक बुलंदशहर के खुर्जा का रहने वाला था. महिला बेटी को एएमयू में प्रवेश परीक्षा दिलाकर वापस लौट रही थी. घटना गभाना स्थित हाईवे बाईपास पर हुई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक चालक की जलकर मौत हो चुकी थी.

मरने वाले चालक की पहचान बुलंदशहर में खुर्जा के मोहल्ला तरी नान के रहने वाले इमरान के रूप में हुई. इमरान टैक्सी चलाता था और रविवार को कार को भाड़े पर लेकर खुर्जा के ही मोहल्ला कंकरान निवासी आबिदा और सामिया को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी आया था. सामिया बीए व एलएलबी की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने आई थी. वहीं, परीक्षा के बाद खुर्जा लौटते समय जब गभाना क्षेत्र के बाईपास नत्था नगला के पास पहुंचे, तभी कार में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि चालक इमरान को सीट बेल्ट और कार की खिड़की खोलने का भी मौका नहीं मिला. वह कार के अंदर फंस गया.

कार में आग को देखकर पीछे की सीट पर बैठी आबिदा और सामिया ने कार की खिड़की खोलकर और गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. ड्राइवर इमरान की गाड़ी में लगी आग में फंस कर मौके पर मौत हो गई. थाना गभाना प्रभारी रामकुवर सिंह ने बताया कि हादसे में चालक की मौत हो गई. वहीं, दो सवारिया बच गई हैं. मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है. बताया जा रहा है कि गाड़ी में सीएनजी लगी थी. इमरान की दो बेटी और दो बेटे हैं. वहीं, स्थानीय निवासी मोहित ने बताया कि चलती गाड़ी में आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई. गाड़ी में 3 लोग सवार थे.

यह भी पढ़ें: युवक ने चाबी न मिलने पर बाइक में लगा दी आग, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.