ETV Bharat / state

बीएसएफ जवान की अंतिम में उमड़ा जनसैलाब, डेंगू से हो गई थी मौत, परिजनों ने सही इलाज न कराने का लगाया आरोप

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 9:31 PM IST

बीकानेर में तैनात बीएसएफ जवान की डेंगू के चलते मौत हो गई. जवान को अंतीम विदाई अलीगढ़ में दी गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक जवान का सही से इलाज नहीं किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

अलीगढ़ में बीएसएफ जवान को दी गई अंतिम विदाई, मृतक के भाई ने दी जानकारी

अलीगढ़: बीकानेर में तैनात बीएसएफ जवान की डेंगू के चलते मौत हो गई थी. गुरुवार को जवान का शव अलीगढ़ में स्थित टप्पल के बैना गांव में लाया गया. यहां जवान की अंतिम यात्रा में आसपास इलाके के लोग उमड़ पड़े. सैकड़ों लोगों ने जवान को नम आंखों से अंतिम विदाई और श्रंद्धाजलि दी. अंतिम संस्कार के समय इलाके के विधायक और कोई नेता नहीं पहुंचे. केवल थाना टप्पल पुलिस के लोग ही पहुंचे थे. BSF जवान की मौत से गांव में रक्षाबंधन का त्यौहार फीका रहा. वहीं, परिजनों ने आरोप लगाया कि सही से इलाज नहीं किया गया. जिसकी वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया.

37 साल के सूरत तालान 2008 में BSF में भर्ती हुए थे. पिछले 4 साल से राजस्थान के बीकानेर में तैनात थे. परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ दिन से डेंगू से पीड़ित थे और सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था. परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक फौजी का सही से इलाज नहीं किया गया. जिसकी वजह से दम तोड़ दिया. वही फौजी के शव को बैना गांव लाया गया. जहां फौजी को अंतिम विदाई देने के लिए आसपास इलाके के लोग उमड़ पड़े. अंतिम संस्कार के समय इलाके के विधायक और कोई माननीय नेता नहीं पहुंचे . वही थाना टप्पल पुलिस के लोग ही पहुंचे थे. फौजी की मौत से गांव में रक्षा बंधन का त्यौहार फीका रहा. गांव में शोक की लहर है.


इसे भी पढ़े-फर्रुखाबाद में संदिग्ध हालात में रिटायर फौजी के बेटे को लगी गोली, मौत

बैना गांव निवासी सूरत तालान (37) 2008 में BSF में भर्ती हुए थे. सूरत कुमार तालान पिछले 4 साल से बीकानेर जिले में तैनात थे. बताया जा रहा है कि तबीयत बिगड़ने पर उनको वहीं के खाजूवाला स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद उनमें डेंगू की पुष्टि हुई. जिसके चलते जवान सूरत कुमार तालान की मौत हो गई. मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि उन्हें सही समय पर ट्रीटमेंट नहीं दिया गया. मृतक का छोटा भाई भगत सिंह भी इंडियन एयर फोर्स में तैनात है. भगत सिंह ने बताया कि बीकानेर के बड़े अस्पताल में रेफर किया जाता तो जान बच जाती. भगत सिंह ने कहा कि सही से इलाज नहीं किया गया. मृतक के छोटे भाई ने ट्रीटमेंट का ब्योरा मांगा है. भगत सिंह ने कहा कि भाई फौजी थे. अफसर होते तो अलग ट्रीटमेंट मिलता.

मृतक के भाई ने परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग रखी है. उन्होंने बताया कि परिवार नाजुक स्थिति से गुजर रहा है. मृतक की शादी 2012 में हुई थी. अपने पीछे वह एक बेटा, पत्नी छोड़ गये. वहीं वृद्ध माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़े-शहीद विशाल पांडेय की बहनों से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बंधवाई राखी, भाजपा पर जमकर बोला हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.