ETV Bharat / state

Asian Games 2023: कांस्य पदक जीतने वाले गुलवीर सिंह का अलीगढ़ में स्वागत, बोले- गांव की पगडंडियों पर दौड़कर जीता मेडल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 8, 2023, 10:40 AM IST

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में अलीगढ़ के गुलवीर सिंह (Gulveer Singh) ने 10 हजार मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता है. शनिवार को तहसील परिसर में डीएम और एसएसपी ने उनका और उनके पिता का जोरदार स्वागत किया.

ु

कांस्य पदक विजेता ने बताया.

अलीगढ़: चीन के हांगझोऊ शहर में एशियन गेम्स 2023 का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक आयोजितक किया गया था. इस एशियन गेम्स में भारतीय की तरफ से 655 एथलीट शामिल हुए थे. जिसकी वजह से भारत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 107 मेडल जीतने में कामयाब रहा. इस एशियन गेम्स में अलीगढ़ के गुलवीर सिंह ने 10 हजार मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता था. शनिवार को अलीगढ़ पहुंचने पर डीएम एसएसपी समेत तमाम अधिकारियों ने तहसील परिसर के एनेक्सी भवन में फूल माला और साल ओढ़ाकर कांस्य पदक विजेता को सम्मानित किया.

डीएम ने दी बधाई
अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने एथलीट गुलवीर सिंह को उनकी असाधारण प्रतिभा के लिए बधाई दिया. इसके साथ ही आने वाले भविष्य को लेकर उन्हें शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि उनकी यह असाधारण प्रतिभा जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेगी. इस दौरान गुलवीर सिंह के पिता पप्पू सिंह को भी डीएम ने माला पहनाकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस दौरान उनके गांव में जुलूस के साथ लोगों ने ढोल और नगाड़े भी बजाए.

सेना में हैं हवलदार
अलीगढ़ के अतरौली तहसील के गांव सिरसा निवासी किसान के पुत्र गुलवीर सिंह ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि उनके देश का नाम हुआ है. साथ ही उनके प्रदेश, जनपद और तहसील का भी नाम हुआ है. उन्हें कांस्य पदक जीतने पर बहुत खुशी मिली. लेकिन जब उन्हें प्रशासन ने तहसील बुलाकर सम्मानित किया तो उन्हें और खुशी हुई. इसके साथ ही उनके पिता पप्पू सिंह का भी स्वागत किया गया. बता दें कि सेना में हवलदार के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे गुलवीर सिंह ने एशियन गेम्स 2023 में पुरूषों की 10 हजार मीटर स्पर्धा में 28ः17 की टाइमिंग के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया है. उन्होंने गांव की पगडंडियों पर दौड़कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि पाई है.

खिलाड़ियों के लिए अच्छा मैसेज
उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष शमशाद निसार ने बताया कि गुलवीर सिंह कांस्य पदक जीत कर स्वदेश लौटे आये हैं. इससे लोगों में अपार खुशी है. उन्होंने बताया कि अलीगढ़ के धावक ने एक मेडल जीता है लेकिन इस बार एशियन गेम्स में पदकों का सैकड़ा लगा है. यह खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा मैसेज है. उन्होंने कहा कि युवाओं को सुविधा मिले और सरकार सही ध्यान दें तो मेडलों की संख्या और बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार को थोड़ा और ध्यान देना होगा. इससे खेलकूद में युवाओं की प्रतिभाएं ज्यादा से ज्यादा निकल कर सामने आ जाएंगी. इससे पहले 2018 एशियाई गेम्स में भारत ने 70 पदक जीते थे. जबकि इसबार एशियाई गेम्स में 107 पदक जीतने में सफलता हासिल की है.


यह भी पढ़ें- Asian Games: कुश्ती में निराशाजनक शुरुआत के बाद दीपक पुनिया ने किया कमाल, जानें कैसा रहा उनका प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- Asian Games 2023 : गोल्ड मेडल विजेता अन्नू रानी बोलीं- सरकार गांवों में दे सुविधाएं तो बेटियां लाएंगी पदक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.