ETV Bharat / state

AMU के सुरक्षाकर्मियों की हड़ताल, तीन महीने से नहीं मिला वेतन

author img

By

Published : May 20, 2023, 2:19 PM IST

अलीगढ़ के सुरक्षाकर्मियों ने प्रॉक्टर ऑफिस एएमयू प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. सुरक्षाकर्मियों ने प्रॉक्टर ऑफिस एएमयू प्रशासन को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी पहले दे दी थी.

प्रॉक्टर ऑफिस एएमयू प्रशासन
प्रॉक्टर ऑफिस एएमयू प्रशासन

एएमयू सुरक्षाकर्मियों का प्रदर्शन

अलीगढ़ः एएमयू (अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) के सुरक्षाकर्मियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. शनिवार को बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यालय पर एकत्र होकर अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन किया. दरअसल पिछले 3 महीने से सैलरी और एक्सटेंशन नहीं मिलने के कारण एएमयू के सुरक्षाकर्मी नाराज हैं. एएमयू में छात्रों की सिक्योरिटी इन्हीं सुरक्षाकर्मियों के भरोसे है.

प्रदर्शन कर रहे सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि वो वेतन और एक्सटेंशन मिलने के बाद ही ड्यूटी करेंगे. एएमयू की सुरक्षाकर्मी उम्मीद फातिमा ने कहा कि सुरक्षाकर्मी भीषण गर्मी और धूप में प्रशासनिक भवन के बाहर बैठे हैं. करीब डेढ़ सौ सुरक्षाकर्मियों को अब तक पगार नहीं मिली है. यह सुरक्षाकर्मी पिछले करीब 25 सालों से एएमयू परिसर की सुरक्षा में तैनात हैं. हमने अपनी 20 साल की जिंदगी दे दी. अब हमारी कंडीशन ऐसी नहीं है कि कहीं कोई और नौकरी देगा. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के साथ कम से कम परिवार के 10 लोग होते हैं. उनकी रोजी-रोटी का सवाल है.

फातिमा ने बताया कि हम 14 हजार रुपये में अपने परिवार का खर्च चलाते है. पिछले 6 साल से वेतन नहीं बढ़ाया गया. इन रुपयों में गुजारा कैसे करते हैं. यह हम ही जानते हैं. परिवार में लोग भी बीमार होते हैं, शादियां पड़ती है. बच्चे पढ़ते है, मकान का किराया भी देना होता है. हम कोरोना काल में भी ड्यूटी करते रहे. 2 दिन की छुट्टी भी नसीब नहीं हुई.

वहीं, मोहम्मद अफसर ने बताया कि सुरक्षा का काम करने वाले 148 लोग हैं. पिछले 3 महीने से हमें सैलरी नहीं मिली है. एएमयू रजिस्टर प्रॉक्टर से बात की गई. लेकिन, अभी तक सैलरी नहीं मिली. अफसर ने कहा कि हमारा एक्सटेंशन हो और सैलरी दी जाए. 14 हजार रुपये की सैलरी में हम अपना घर का खर्चा चलाते हैं. एएमयू में पिछले 23 साल से सुरक्षा में तैनात है.

उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी प्रशासनिक भवन पर प्रदर्शन कर अपनी बात रखने के लिए जुटे हैं. समस्त सुरक्षाकर्मियों ने प्रॉक्टर ऑफिस एएमयू प्रशासन को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी पहले दे दी थी. पहले सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों कि सैलरी रोक दी गई और अब नौकरी से निकालने की बात भी सामने आ रही है. वहीं, एएमयू के अधिकारियों से बात की तो कोई संतुष्ट जवाब भी नहीं मिल रहा.

ये भी पढ़ेः अलीगढ़ में दारोगा की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले की हड्डी टूटने का खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.