ETV Bharat / state

Republic Day 2023 पर मुस्लिम शिक्षक ने भारत माता के चित्र पर पुष्प चढ़ाने से किया मना, बीएसए ने किया निलंबित

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 9:20 PM IST

अलीगढ़ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक प्राथमिक विद्यालय में मुस्लिम टीचर ने भारत माता के चित्र पर पुष्प चढ़ाने और राष्ट्रगान में शामिल होने से मना कर दिया था. इस मामले की जांच के बाद बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया.

बीएसए ने किया निलंबित
बीएसए ने किया निलंबित

अलीगढ़: थाना गोंडा इलाके के लखटोई प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर भारत माता के चित्र पर पुष्प नहीं चढ़ाने पर शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी ने बीएसए को रिपोर्ट सौंपी थी. प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पर पुष्प न चढ़ाने और राष्ट्रगान में शामिल नहीं होने का वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसको लेकर बीएसए ने शिक्षक पर ये कार्रवाई की है.

गणतंत्र दिवस पर गोंडा तहसील के गांव लखटोई प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने से शिक्षक मना करता दिखाई दे रहा है. वहीं, ग्रामीण और गांव के प्रधान से इस बात को लेकर शिक्षक की बहस करते हुए वीडियो सामने आया था. मामले में बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रथमदृष्टया दोषी पाते हुए शिक्षक हसमुद्दीन को निलंबित कर दिया है.

बीएसए सत्येंद्र ढाका ने बताया कि गांव लखटोई प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. स्कूल में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के बाद भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने का कार्यक्रम था. इसके बाद राष्ट्रगान कराया गया. वहीं, कक्षा में अकेले बैठे शिक्षक हसमुद्दीन से ग्रामीणों ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने और राष्ट्रगान में शामिल होने को कहा, तो शिक्षक हसमुद्दीन ने मना कर दिया. शिक्षक का तर्क है कि हम किसी के सामने माथा नहीं टेक सकते हैं.

वहीं, पुष्प अर्पित किए जाने पर शिक्षक हसमुद्दीन ने तबीयत खराब होने की बात बताई. उन्होंने कहा कि जब शिक्षक हाथरस से अलीगढ़ आ सकता है. तो पुष्प क्यों नहीं अर्पित कर सकता है. इस मामले में बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल त्यागी को जांच सौंपी थी. खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट में शिक्षक हसमुद्दीन को दोषी पाया गया. वहीं, दोषी पाए जाने पर शिक्षक हससुदीन को बीएसए ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया. वहीं, निलंबन अवधि के दौरान उपस्थिति के लिए प्राथमिक विद्यालय नगला कोली से संबद्ध किया गया है.

यह भी पढ़ें- republic day: अलीगढ़ में मुस्लिम शिक्षक ने राष्ट्रगान गाने से किया इनकार, Video Viral

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.