ETV Bharat / state

अलीगढ़: 6 दिसंबर को लेकर प्रशासन सतर्क, रेलवे स्टेशन पर हुई चेकिंग

author img

By

Published : Dec 5, 2019, 11:28 PM IST

6 दिसंबर को लेकर यूपी के अलीगढ़ में प्रशासन सतर्क हो गया है. अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर बम डिस्पोजल दस्ता और डॉग स्क्वायड को लेकर चेकिंग की गई. जिलाधिकारी ने लोगों से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.

etv bharat
अलीगढ़ पुलिस

अलीगढ़: 6 दिसम्बर को लेकर अलीगढ़ में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. गुरुवार को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर बम डिस्पोजल दस्ता और डॉग स्क्वायड को लेकर चेकिंग की गई. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिलाधिकारी ने अयोध्या मामले पर 6 दिसम्बर को जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनता से अपील की है.

डीएम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

ये भी पढ़ें: अलीगढ़: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कूड़े के ढेर में जलाई जा रही है सरकारी दवाईयां

सोशल मीडिया पर रहेगी नजर

  • जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों से आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखने के लिए सहयोग करने की बात कही.
  • जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है.
  • सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है.
  • 6 दिसम्बर को किसी भी प्रकार का विजय दिवस, काला दिवस, शौर्य दिवस मनाने अथवा जुलूस, बाइक या तिरंगा रैली निकालने की किसी को भी अनुमति नहीं है.
  • अनर्गल बयानबाजी या टीका टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: अलीगढ़ दौरे पर पहुंची यूपी राज्य महिला आयोग की सदस्य, कहा- यौन हिंसा पर हो सख्त कानून

जिलाधिकारी ने कहा

  • आसामाजिक एवं अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
  • सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें.
  • सूचना तंत्र को काफी मजबूत बनाया गया है.
  • सोशल मीडिया पर हर समय नजर रखने के लिए अलग सेल गठित किया गया है.
  • गलत या उत्तेजनात्मक पोस्ट डालने पर तुरंत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
  • जिले में मस्जिदों, मन्दिरों, सार्वजनिक एवं संवेदनशील स्थानों, चौराहों पर सीसीटीवी संचालित हैं.
  • मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
  • सभी आसामाजिक तत्वों को चिह्नित कर लिया गया है.
  • जिले में सेक्टर स्कीम के तहत अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.

डीएम के अनुसार कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेगा, जिससे अन्य धर्म के अनुयायियों की भावनाएं आहत हों. झूठी अफवाहें फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:अलीगढ़  : 6 दिसम्बर को लेकर अलीग़ढ़ में विशेष सतर्कता बरती जा रही है, गुरुवार को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर बम डिस्पोजल दस्ता व डाग स्क्वायड को लेकर चेकिंग की गई . इस दौरान रेलवे स्टेशन पर सघन  चेकिंग अभियान चलाया गया. वहीं जिलाधिकारी  ने अयोध्या मामले पर 06 दिसम्बर को जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जनता से अपील की है. 


 






Body:जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों से आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाये रखने के लिए सहयोग करने की बात कही है. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है. सोशल मीडिया पर भी  पैनी नजर रखी जा रही है. 06 दिसम्बर को किसी भी प्रकार का विजय दिवस, काला दिवस, शौर्य दिवस मनाने अथवा जुलूस, बाइक या तिरंगा रैली निकालने की किसी को भी अनुमति नहीं है. अनर्गल बयानबाजी या टीका टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी. 


Conclusion:उन्होंने कहा कि आसामाजिक एवं अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें.  सूचना तंत्र को काफी मजबूत बनाया गया है. सोशल मीडिया पर हर समय नजर रखने के लिये अलग सेल गठित किया गया है. गलत या उत्तेजनात्मक पोस्ट डालने पर तुरंत एफआईआर दर्ज कराकर मुकद्दमा दर्ज कराया जायेगा. जिले में मस्जिदों, मन्दिरों, सार्वजनिक एवं संवेदनशील स्थानों, चैराहों पर सीसीटीवी कैमरे संचालित हैं. मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है. सभी आसामाजिक तत्वों को चिन्हित कर लिया गया है. जिले में सेक्टर स्कीम के तहत अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. डीएम के अनुसार कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेगा। जिससे अन्य धर्म के अनुयायियों की भावनायें आहत हों. झूठी अफवाहें फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी. 

बाइट  - अनिल समानिया, क्षेत्राधिकारी, सिविल लाइन
बाइट - चंद्र भूषण सिंह, जिलाधिकारी , अलीगढ़

आलोक सिंह, अलीगढ़
9837830535
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.