ETV Bharat / state

Aligarh news : मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह बाेले-अखिलेश चाहे शेरवानी पहने या चड्डी, बीजेपी जाने वाली नहीं

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 7:12 AM IST

अलीगढ़ में एक निजी लैब का उद्घाटन करने पहुंचे बीजेपी के फायरब्रांड नेता व उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा.

मंत्री धौर्रा माफी इलाके में एक निजी लैब का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे.
मंत्री धौर्रा माफी इलाके में एक निजी लैब का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे.

मंत्री धौर्रा माफी इलाके में एक निजी लैब का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे.

अलीगढ़: बीजेपी के फायरब्रांड नेता व उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह का एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है. शहर में एक निजी लैब का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव चाहे शेरवानी पहन कर पहुंचे या चड्डी पहनकर पहुंचे, इसका कोई अर्थ नहीं है. अब बीजेपी जाने वाली नहीं है.

दरअसल, राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह गुरुवार को शहर के क्वार्सी थाना क्षेत्र के अंतर्गत धौर्रा माफी इलाके में एक निजी लैब का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के विधानसभा में शेरवानी पहनकर पहुंचने के बयान पर कहा कि अखिलेश यादव शेरवानी पहनकर पहुंचे, या चड्डी पहन कर पहुंचे, उसका कोई अर्थ है नहीं. अब बीजेपी जाने वाली नहीं है.

मंत्री ने कहा कि इस देश के हर वर्ग के लिए सरकार काम कर रही है. मेरे विभाग ने 2 लाख 65 हजार कन्याओं का विवाह कराया है, उसमें हमने कोई भेदभाव नहीं किया. वाल्मीकि से ब्राह्मणपंत, मुस्लिम पंत के लोग, बुद्धिस्ट और सिख पंत के परिवाराें की बेटियाें की शादी कराई गई. 65 हजार गरीब मुस्लिम कन्याओं का विवाह कराया गया है. इस बार 10 लाख कन्याओं का विवाह कराने जा रहे हैं. हमारे अंदर कोई भेदभाव नहीं है, हमारी सोच सबका साथ, सबका विकास वाली है. सब का विश्वास जीतकर हिंदुस्तान को अपग्रेड करना है. नए हिंदुस्तान की नीव पीएम मोदीजी ने डाली है. उसको हमें आगे बढ़ाना है. हर व्यक्ति यहां का नागरिक है, उसको मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में बाल विवाह का भाई ने किया विरोध तो पुलिस ने थाने में किया बंद, जानें फिर कैसे रुकी बच्ची की शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.