ETV Bharat / state

अलीगढ़ जिला प्रशासन ने करोड़ो की लागत से बना ITI कॉलेज ढहाया, चेयरमैन और SDM की बातचीत का ऑडियो वायरल

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 11:06 PM IST

अलीगढ़ जिला प्रशासन ने करोड़ो की लागत से बना ITI कॉलेज ढहाया
अलीगढ़ जिला प्रशासन ने करोड़ो की लागत से बना ITI कॉलेज ढहाया

अलीगढ़ में जिला प्रशासन ने करोड़ों की लागत से 'खैर इंटर कॉलेज' में बनाए गए आईटीआई कॉलेज को अवैध मानते हुए मंगलवार को ध्वस्त करवा दिया. आरोप है कि नगर पालिका चैयरमेन ने अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करते हुए आईटीआई कॉलेज पर बुलडोजर चलवाया है.

अलीगढ़ : अलीगढ़ में जिला प्रशासन ने करोड़ों की लागत से 'खैर इंटर कॉलेज' में बनाए गए आईटीआई कॉलेज को अवैध मानते हुए मंगलवार को ध्वस्त करवा दिया. आरोप है कि नगर पालिका चैयरमेन ने अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करते हुए आईटीआई कॉलेज पर बुलडोजर चलवाया है. आरोप है कि कॉलेज को ध्वस्त कराने के दौरान हलका के तहसीलदार व लेखपाल मौजूद नहीं थे.

चेयरमैन और SDM की बातचीत का ऑडियो वायरल

कॉलेज को ध्वस्त कराने के बाद अब एसडीएम और नगर पालिका चैयरमेन के बीच बातचीत का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में खैर नगर पालिका के चेयरमैन संजीव अग्रवाल व खैर एसडीएम संजय मिश्रा की आईटीआई कॉलेज को तोड़ने के संबंध में बातचीत हो रही है. बातचीत के दौरान एसडीएम खैर संजय मिश्रा कह रहे हैं कि नगरपालिका उस जमीन की केयर टेकर है. आप जो चाहे, वह करें. इस बात पर चेयरमैन ने कहा कि हम उसे आज तोड़ देंगे.

इस बात के जवाब में एसडीएम ने कहा कि आप कुछ भी करें, आप उसके मालिक हैं. बातचीत के दौरान चेयरमैन मौके पर अधिकारियों को भेजने की बात भी कह रहे हैं. एसडीएम ने कहा कि मैं मौके पर कानूनगो, लेखपाल व तहसीलदार को भेजता हूं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये है मामला :
अलीगढ़ जनपद के खैर कस्बे में वैश्य सोसाइटी के द्वारा संचालित 'खैर इंटर कॉलेज' की भूमि पर 1352 गाटा संख्या में आईटीआई कॉलेज बनाया गया था. इसका निर्माण 14 साल पहले सोसाइटी द्वारा कराया गया था. इसको बनाने में लगभग 5 करोड़ की लागत से आई थी. इसे अब जिला प्रशासन ने अवैध मानते हुए ध्वस्त कर दिया है.

इसे पढे़ं- Agneepath scheme Protest : सेना के जवान ने व्हाट्सप पर रची थी दंगे की साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.