ETV Bharat / state

कस्टमर केयर अधिकारी बनकर युवक से साइबर ठगी

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 5:32 AM IST

युवक हुआ साइबर ठगी का शिकार.
युवक हुआ साइबर ठगी का शिकार.

आगरा के थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के गांव सुखभानपुरा का एक युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया. साइबर ठगों ने युवक के खाते से कस्टमर केयर अधिकारी बनकर 14 हजार रुपए पार कर लिए.

आगरा : जिले के थाना मंसुखपुरा क्षेत्र में एक युवक से साइबर ठगी का मामला सामने आया है. यहां साइबर ठगों ने युवक के खाते से कस्टमर केयर अधिकारी बनकर 14 हजार रुपए पार कर दिये हैं. पीड़ित ने थाने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल थाना मंसुखपुर क्षेत्र के गांव सुखभानपुरा निवासी हरिओम पुत्र कल्याण सिंह के मुताबिक 24 दिसंबर को उन्होंने अपने खाते से गूगल ऐप से अपने नंबर पर 598 रुपए प्लान का रिचार्ज किया तो फोन का रिचार्ज नहीं हुआ और खाते से रुपए भी कट गए. जब इसकी शिकायत के लिए पीड़ित युवक ने गूगल-पे के कस्टमर केयर अधिकारी से बात की तो, उन्होंने युवक को रुपए वापस करने का आश्वासन दिया.

इसके बाद दूसरे नंबर से युवक को कॉल आया, जिसमें उससे कहा गया कि आप के रुपए वापस आ जाएंगे, साथ ही आपको नए ऑफर भी दिए जाएंगे. इस पर उन्होंने 5 बार में रुपए ट्रांसफर करवाएं, साथ ही उनका स्क्रीनशॉट भी व्हाट्सएप पर मंगाया. इसमें युवक के खाते से 14 हजार रुपए कट गए. वहीं पैसे कटने के बाद युवक ने बार-बार फोन लगाया मगर उसका फोन नहीं उठा. पीड़ित हरिओम ने थाना मंसुखपुरा पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.