ETV Bharat / state

Viral Video: आगरा कैंट स्टेशन की सुरक्षा की खुली पोल, युवक ने प्लेटफॉर्म पर दौड़ाई कार

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 12:28 PM IST

आगरा रेलवे कैंट के प्लेटफार्म पर कार चलाते हुए एक युवक का रील वायरल हुआ है. प्लेटफार्म पर कार चलाकर रील बनाने वाले युवक की तलाश की जा रही है.

Agra Cantt Station
Agra Cantt Station

आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म पर कार चलाने का वायरलव वीडियो

आगराः भारतीय रेलवे के ए श्रेणी स्टेशन आगरा कैंट की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है. आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर-एक पर एक युवक ने कार दौड़ा दी. युवक ने प्लेटफाॅर्म पर कार चलाते हुए रील भी बनायी, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. प्लेटफार्म पर कार चलाने का वीडियो वायरल होने के बाद से रेलवे, आरपीएफ और जीआरपी में खलबली मची हुई है. प्लेटफाॅर्म के पास में ही आरपीएफ का पोस्ट भी है. इस रील के सामने आने के बाद से आगरा कैंट स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. वहीं, युवक प्लेटफॉर्म तक कार लेकर कैसे पहुंचा, इसको लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.

दरअसल आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर-एक पर कार की रील सोशल मीडिया पर हुई. रील में जो दृश्य नजर आ रहा है. वो आरपीएफ पोस्ट से महज 20 मीटर की दूरी है. प्लेटफॉर्म पर लोहे का गेट भी लगा है, फिर भी युवक कार लेकर वहां तक कैसे पहुंचा गया. वीडियो सोशल मीडिया पर ब्रह्मजीत सिंह कर्दम नाम के युवक ने दो दिन पहले अपलोड किया था.

सुरक्षा पर उठे सवालः आगरा कैंट स्टेशन ए श्रेणी का है. यहां की सुरक्षा और सतर्कता के दावे किए जाते हैं. हर प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात रहते हैं. इतना ही नहीं, हर प्लेटफाॅर्म और स्टेशन पर सीसीटीवी लगे हैं, जिससे हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके. इसके बाद भी प्लेटफॉर्म पर युवक कार लेकर जाना और रील बनाना कई तरह के गंभीर सवाल उठा रहा है. हालांकि गनीमत यह रही कि इस दौरान प्लेटफाॅर्म पर कोई ट्रेन नहीं आई. वरना कोई हादसा भी हो सकता था. इतना ही नहीं कार से चंद कदम की दूरी पर यात्री भी प्लेटफॉर्म पर लेटे हुए थे.

जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाईः आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जानकारी मिली है. यह बहुत बड़ी लापरवाही है. वायरल वीडियो को लेकर चेक कराया जा रहा है. कैसे युवक प्लेटफाॅर्म तक कार लेकर पहुंच गया. जिस समय की घटना है, उस समय आरपीएफ के किस जवान और एसआई की ड्यूटी थी. इस बारे में जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि, वायरल वीडियो में कार के पास ही यात्री सोते दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Accident In Saharanpur: डंपर ने 2 स्कूटी सवारों को कुचला, अवैध खनन को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.