ETV Bharat / state

आगरा: सात महीने बाद भी नहीं हुआ हत्या का खुलासा, यादव महासभा ने दिया धरना

author img

By

Published : Jul 30, 2019, 11:12 PM IST

यूपी के आगरा सिकन्दरा थाना क्षेत्र में 15 दिसंबर 2018 को दिन दहाड़े अज्ञात लोगों ने बब्लू यादव की हत्या कर दी थी. साढ़े सात माह बाद भी खुलासा न होने के विरोध में मंगलवार को यादव महासभा ने एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना दिया.

यादव महासभा ने एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना

आगरा: 15 दिसम्बर 2018 को सिकन्दरा थाना क्षेत्र के भावना स्टेट में बब्लू यादव की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी. बब्लू पेशे से डेयरी और जमीन खरीद फरोख्त का काम करता था. इसके साथ ही उसके सपा पार्टी से जुड़ने की बात भी सामने आई थी. हत्या के विरोध में मंगलवार को यादव महासभा के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना दिया.

यादव महासभा का एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना.

क्या है मामला-

  • घटना ताजनगरी के सिकन्दरा थाना क्षेत्र की है.
  • होली पब्लिक स्कूल के बाहर ककरैठा निवासी बब्लू यादव की अज्ञात लोगों ने दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी.
  • जिस समय बब्लू की हत्या की गई उस समय बब्लू अपनी भतीजी को कोचिंग छोड़कर घर वापस आ रहा था.
  • हत्याकांड का साढ़े सात माह बाद भी खुलासा न होने के विरोध में यादव महासभा ने एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना दिया.
  • धरना के दौरान यादव महासभा के चरण सिंह पहलवान ने भूख हड़ताल की घोषणा की.
  • बब्लू की हत्या का खुलासा न होने पर पहले भी पांच बार प्रदर्शन किया जा चुका है.

एसएसपी बबलू कुमार ने सात दिन के अंदर घटना का अनावरण करने का आश्वाशन देने की बात कही है.
-चरण सिंह पहलवान, सदस्य, यादव महासभा

मृतक के घर वालों से मुलाकात हुई है. आरोपियों का जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
-बब्लू कुमार, एसएसपी

Intro:
आगरा।ताजनगरी आगरा के थाना सिकन्दरा क्षेत्र में बीती 15 दिसंबर को दिन दहाड़े हुए बबलू यादव हत्याकांड का साढ़े सात माह बाद भी खुलासा न होने के विरोध में आज यादव महासभा ने एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना दिया।इस दौरान यादव महासभा के चरण सिंह पहलवान ने भूख हड़ताल की घोषणा कर दी।एसएसपी बबलू कुमार के द्वारा उन्हें सात दिन के अंदर घटना का अनावरण करने का आश्वाशन देने की बात कही गयी है।

Body:बता दे कि बीती 15 दिसम्बर को थाना सिकन्दरा अंतर्गत भावना स्टेट में होली पब्लिक स्कूल के गेट के बाहर ककरैठा निवासी बबलू यादव की उस समय दिन दहाड़े गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गयी थी जब वो अपनी भतीजी को कोचिंग पढ़ने छोड़ कर घर वापस जा रहा था।बबलू पेशे से डेयरी व्यवसाय था और उसका जमीन खरीद फरोख्त का भी काम था।इसके साथ ही उसके सपा से जुड़ने की बात भी सामने आई थी।बबलू की हत्या का खुलासा न होने पर पांच बार प्रदर्शन हो गए और हर बार परिजनों को आश्वाशन ही मिला।आज एक बार फिर यादव महासभा के बैनर तले प्रदर्शन किया गया और भूख हड़ताल शुरु हुई।इसके बाद एक प्रतिनिधि दल ने एसएसपी बबलू कुमार से मुलाकात की तो बबलू कुमार ने आर्थिक सहायता जल्द करवाने और अपराधियों को गिरफ्तार करवाने का आश्वाशन दिया है।इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हो गया है।



बाईट चरण सिंह पहलवान

बाईट एसएसपी बबलु कुमारConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.