ETV Bharat / state

घर के अंदर मिला महिला का शव, पांच महीने पहले हुई थी शादी

author img

By

Published : May 22, 2022, 5:29 PM IST

आगरा जिले के थाना न्यू आगरा स्थित नगला हवेली में शादी के पांच महीने बाद पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस पति और ससुर से पूछताछ कर रही है.

etv bharat
थाना न्यू आगरा

आगरा. थाना न्यू आगरा स्थित नगला हवेली के एक घर में विवाहिता की गला रेत कर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस सहित एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए. पुलिस पति और ससुर से पूछताछ कर रही है.

थाना न्यू आगरा क्षेत्र के नगला हवेली के रहने वाले उपेंद्र सिंह की शादी 5 महीने पहले लोक हरेरा गांव की प्रीति(25) से हुई थी. सुबह करीब 9:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि नगला हवेली स्थित घर में एक महिला का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो घर में स्थित एक कमरे में महिला का शव पड़ा हुआ था. वहीं, महिला के गले पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था, जिससे महिला की मौत हो गई.

पढ़ेंः धारदार हथियार से वार कर खेत में काम कर रहे युवक को उतारा मौत के घाट

एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया मकान में महिला का शव कमरे में मिला. महिला के गले पर धारदार हथियार से हमला किया हुआ प्रतीत हो रहा है. जांच पड़ताल की जा रही है. महिला के पति उपेंद्र सिंह और महिला के ससुर से लगातार पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि ऐसा लग रहा है कि रात को पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ है और प्रथम दृष्टया पति ने पत्नी की हत्या की है. मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है. जांच पड़ताल जारी है जल्द ही हत्या का खुलासा भी किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.