ETV Bharat / state

जेठानी की वजह से खुला देवरानी का राज, घरवालों की शर्म से झुक गईं नजरें

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 10:24 PM IST

ताजनगरी में एक हैरान करने वाला मामला (shocking case) सामने आया है. जिसमें एक जेठानी की वजह से उसकी देवरानी का एक ऐसा राज खुल गया (the secret is revealed), जिसने दो परिवारों को शर्मसार कर दिया. इसे जेठानी की गलती कहें या साजिश (call it a mistake or a conspiracy), मगर इससे परिवार की इज्जत पर दांव पर लग गई है. अब इस मामले में पुलिस की entry भी हो गई है. जानिए क्या है मामला...

Etv Bharat
Etv Bharat

आगरा: आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के एक परिवार से जुड़ा मामला इन दिनों चर्चा में है. दरअसल घर की एक महिला की जिंदगी से जुड़े राज सोशल मीडिया पर छा गए. कुछ ऐसी तस्वीरें जिसकी जानकारी सिर्फ महिला को ही थी.

नौ माह पहले ही हुई थी शादी : खंदौली थाना क्षेत्र की युवती की शादी नौ माह पहले हाथरस में हुई थी. बीते दिनों पति और पत्नी के रिश्ते में भूचाल आ गया. इसके पीछे जेठानी का हाथ बताया जा रहा है. इस प्रकरण के बाद परिवार वालों के साथ ही पति ने भी दूरी बनानी शुरू कर दी. युवती की जिंदगी के जुड़े राज चूंकि सोशल मीडिया पर जाहिर हो चुके थे, इसलिए दो परिवार शर्मसार होने लगे.

आगरा
आगरा

क्या था राज, जिससे पति-पत्नी के रिश्ते हुए खराब : दरअसल जब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पति-पत्नी को परिवार परामर्श केन्द्र में भेजा गया. काउंसलर ने विवाद की वजह जानी. जिसमें विलेन जेठानी निकली. हुआ यह कि देवरानी अपने प्रेमी से वीडियो चैटिंग करती थी. जिसके कुछ स्क्रीन शॉट उसके पास थे. जो स्क्रीन शाट किसी तरह जेठानी के हाथ लग गए. जिन्हें जेठानी ने अपने मोबाइल में सेुव कर लिया. ये स्क्रीन शाट इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिए गए. ये भूलवयश हुआ या साजिश के तहत, इसकी भी पड़ताल हो रही है. बहरहाल ये स्क्रीन शॉट वायरल हो गए. जिससे परिवार में खलबली मच गई.

पति ने भी देख लिए वायरल फोटो : दरअसल, देवरानी के फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड हुए तो पति ने भी देख लिए. परिचित और परिजन के साथ ही सोशल मीडिया पर जुडे फ्रेंडस ने भी वायरल फोटो देखे. जिससे पति और पत्नी में विवाद शुरू हो गया. पति और पत्नी का विवाद घर की दहलीज से निकलकर परिवार परामर्श केन्द्र पहुंचा.

पति और पत्नी को दी अगली तारीख : सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज देखकर पति हैरान रह गया. उससे पहले तमाम लोग उन फोटोज को तमाम लोग देख चुके थे. पति ने पत्नी से इस बारे में बात की. उससे उसके प्रेमी के बारे में पूछताछ की. इस पर पति और पत्नी में विवाद शुरू हुआ. परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी इतुल चैधरी ने बताया कि काउंसलर्स ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया. लेकिन, बात नहीं बन सकी. इसलिए, पति और पत्नी को अगली तारीख दी है.


यह भी पढ़ें : शक और शराब में उजड़ रहे परिवार, अपनों का खून तक करा रही रिश्तों में दरार

यह भी पढ़ें : मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने देखा ताजमहल, बोलीं- इसकी सुंदरता का जवाब नहीं, अपनी ओर खींच लाता है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.