ETV Bharat / state

आगरा: जंगली जानवर के हमले से 3 ग्रामीण घायल, गांव में भय का माहौल

author img

By

Published : Oct 7, 2020, 8:38 PM IST

यूपी के आगरा जिले के खेड़ा राठौर थाना क्षेत्र में एक जंगली जानवर ने तीन ग्रामीणों पर हमला बोल दिया, जिससे वह सभी घायल हो गए. ग्रामीणों का आरोप है कि जंगली जानवर के हमले की सूचना वन विभाग को दी गई, लेकिन वन विभाग की टीम ने जंगली जानवर को अभी तक नहीं पकड़ा है.

पागल सियार के हमले में तीन ग्रामीण घायल.
पागल सियार के हमले में तीन ग्रामीण घायल.

आगरा: खेड़ा राठौर थाना क्षेत्र में बीते कई दिनों से एक जंगली जानवर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. जंगली जानवर के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस जंगली जानवर को पकड़ें.

दरअसल, खेड़ा राठौर थाना क्षेत्र के चंबल के किनारे बसे गांव गुमान सिंह का पूरा और धांधूपुरा गांव में एक जंगली जानवर ने आतंक मचा रखा है. धांधूपुरा गांव में पशुओं के पास बैठे किसान रामनारायण पर जंगली जानवर ने पीछे से हमला बोल दिया. चीख-पुकार सुनकर मौके पर अन्य ग्रामीण एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद जंगली जानवर को वहां से भगाया.

ग्रामीणों ने बताया कि पड़ोसी गांव गुमान सिंह का पूरा एवं बंगला की मड़ैया में भी दो लोगों पर इस जंगली जानवर ने हमला कर दिया था, जिससे वह लोग घायल हो गए थे. दोनों घायलों का सीएससी बाह में इलाज कराया गया. जंगली जानवर के डर से लोगों ने रात के समय खेतों पर जाना भी बंद कर दिया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वन कर्मियों को जंगली जानवर के हमले की सूचना दी गई, लेकिन मौके पर कोई वन विभाग का कर्मचारी नहीं पहुंचा. ग्रामीणों ने वन विभाग से इस जंगली जानवर को पकड़ने की मांग की है.

बता दें कि जिले के बाह तहसील क्षेत्र के ज्यादातर गांव चंबल और यमुना के किनारे बीहड़ में बसे हुए हैं. बीहड़ किनारे बसे गांव में अक्सर ग्रामीणों को जंगली जानवरों का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी तो जानवर ग्रामीणों पर हमला बोल देते हैं, जिसकी वजह से ग्रामीणों को जंगली जानवरों का डर सताता रहता है. पूर्व में भी बीहड़ के कई गांव में जंगली जानवर ग्रामीणों पर हमला बोल चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.