ETV Bharat / state

आगरा: रितिका हत्याकांड को लेकर ADG से मिला पीड़ित परिवार, पुलिस पर लगाया ये आरोप

author img

By

Published : Jul 5, 2022, 2:14 PM IST

ब्लॉगर रितिका हत्याकांड में मृतका के परिजनों ने एडीजी जॉन राजीव कृष्ण से शिकायत की हैं. उनका कहना है कि मामले में पुलिस लापरवाही बरत रही हैं. वहीं, रितिका की मां ने फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की हैं.

रितिका हत्याकांड.
रितिका हत्याकांड.

आगरा: चर्चित ब्लॉगर रितिका हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही को लेकर मृतका के परिवार ने एडीजी जॉन राजीव कृष्ण से शिकायत की हैं. एडीजी ने परिवार को जल्द न्याय दिलाने की बात कही हैं. वहीं, रितिका की मां ने फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की हैं.

रितिका के परिवार ने एडीजी से की शिकायत
आगरा के चर्चित रितिका हत्याकांड में ताजगंज पुलिस की लापरवाही को लेकर परिवार ने एडीजी जॉन राजीव कृष्ण से मुलाकात की हैं. जिसके बाद एडीजी राजीव कृष्ण ने ताजगंज प्रभारी और सीओ को तलब किया हैं. रितिका की मां मंजू सिंह ने बेटी की हत्या के बाद ताजगंज पुलिस की जांच पर सवाल खड़े किए थे और न्याय की गुहार लगाई थीं, जिस पर मंगलवार को रितिका का परिवार एडीजी जॉन राजीव कृष्ण से मिलने पहुंचा था.

उन्होंने एडीजी राजीव कृष्ण को एक शिकायती पत्र भी सौंपा हैं. जिसमें रितिका द्वारा फिरोजाबाद में दर्ज कराए गए मुकदमे और रितिका की हत्या से जुड़े तथ्य शामिल हैं. परिवार की गुहार पर एडीजी ने ताजगंज सीओ अर्चना सिंह और थाना प्रभारी भूपेन्द्र बालियान को तलब कर जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया हैं. वहीं, एडीजी राजीव कृष्ण ने रितिका के परिवार को जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है.

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
इस मामले में ईटीवी भारत की टीम ने रितिका के माता-पिता से बात की. पिता सुरेंद्र सिंह ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, रितिका की मां मंजू सिंह कहती हैं कि पुलिस ने अगर मेरी बेटी की बात पहले सुन ली होती तो आज मेरी बेटी जिंदा होती. क्या आगरा पुलिस इतनी कमजोर हो गई हैं कि हत्यारों को नहीं पकड़ पा रही.

हत्यारें के अन्य साथी लगातार हमें धमका रहे हैं. मेरी बेटी को निर्ममता से फ्लैट से फेंक कर मौत के घाट उतार दिया गया. वहीं, पुलिस बेटी की मौत को सुलझाने की बजाए उल्टा उलझा रही हैं. आज हम एडीजी साहब से मिले हैं. उन्होंने हमें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया हैं. मुझे पूरी उम्मीद हैं कि मेरी बेटी को जरूर न्याय मिलेगा और हत्यारें जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे.

यह था मामला..?
24 जून को ताजगंज के फेस-1 स्थित ओम श्री पैराडाइस अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 404 से ब्लॉगर रितिका सिंह को उसके पति आकाश गौतम और उसकी महिला साथी काजल और कुसुमा ने मारपीट के बाद रस्सी से हाथ बांधकर बालकनी से नीचे फेंक कर मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद ताजगंज पुलिस ने मौके से रितिका के पति और उसकी महिला साथियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में अनवर और चेतन फरार हैं.

परिवार ने यह लगाए आरोप
1. हत्यारें पति आकाश गौतम और कुसुमा,काजल की गिरफ्तारी पुलिस ने दूसरी जगह से दिखाई
2.आकाश जिस बाइक से रितिका के फ्लैट पर पहुँचा था उस बाइक को ताजगंज पुलिस ने लावारिस बताया
3.आकाश अपार्टमेंट में दूसरे कपड़े पहन कर घुसा था।लेकिन जब वापस आया तो शर्ट बदली हुई थी.
4.हत्यारों के पास एक काले रंग का बैग था पुलिस ने उसे भी बरामद नही किया.
5.इस मामले में रितिका के लिव-इन पार्टनर विपुल की पत्नी से अब तक पूछताछ नही की हैं।जबकि आकाश जिस बाइक से रितिका के फ्लैट पर आया था।वह बाइक विपुल की सांस के नाम पर पंजीकृत हैं.

इसे भी पढे़ं- ब्लॉगर रितिका हत्याकांड में नया वीडियो आया सामने, फ्लैट में हत्यारों की बर्बरता के मिले निशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.