ETV Bharat / state

यूपी इलेक्शन 2022ः आज कागारौल में गरजेंगे जयंत चौधरी, जाटों से करेंगे वोट की अपील

author img

By

Published : Feb 8, 2022, 12:02 PM IST

सपा-रालोद संयुक्त प्रत्याशी ठाकुर रौतान सिंह के लिए वोट मांगने को जुटे रालोद मुखिया. प्रत्याशी के लिए जनता से अपील करेंगे रालोद मुखिया. आगरा खेरागढ़ विधानसभा के जाट मतदाताओं संग संवाद को आज कागारौल पहुंचेंगे जयंत चौधरी.

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी

आगरा: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) का प्रचार प्रसार अंतिम पायदान पर आ चुका है. अपने संयुक्त प्रत्याशी के लिए रालोद मुखिया भी कोई कसर बाकी छोड़ना नहीं चाहते. यूपी इलेक्शन को लेकर जयंत चौधरी आज कागारौल आ रहे हैं. जयंत चौधरी जनसमर्थन जुटाने के लिए जनसभा करेंगे.

रालोद मुखिया जयंत चौधरी रालोद सपा संयुक्त प्रत्याशी ठाकुर रौतान सिंह के लिए जन समर्थन जुटाने और आगरा खेरागढ़ विधानसभा के जाट मतदाताओं को एक सूत्र में पिरोकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराने के लिए कागारौल के मंदिर पर आ रहे हैं. वे यहां जनसभा करके जाट मतदाताओं को इधर-उधर नहीं भटकने का पाठ पढ़ाएंगे

यह भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: मंत्री कौशल किशोर बोले- यूपी में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी BJP


खेरागढ़ विधानसभा सीट पर करीब 20 हजार के आसपास जाट मतदाता बताए जाते हैं. जिनका चुनाव के परिणाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम होता हैं. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन का चुनाव करके उन्होंने जाट मतदाता को एक सूत्र में पिरोने का कार्ड खेला हैं.

रालोद सपा के गठबंधन में जाट बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण गठबंधन में खेरागढ़ की सीट हमेशा से ही रालोद के खाते में आई है. सपा के कार्यकर्ता गठबंधन प्रत्याशी के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं. अब प्रचार के अंतिम दिन रालोद मुखिया की जन सभा ने अपना अंतिम दांव भी खेल दिया हैं.

जयंत चौधरी
जयंत चौधरी
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश गुर्जर ने बताया कि दोपहर 12 बजे से वह रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज आएंगे. उसके बाद कार से कागारौल के बड़ा मंदिर पर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी आकार जन सभा को संबोधित करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.