ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार युवक को मारी टक्कर, युवक की हुई मौत

author img

By

Published : Mar 19, 2022, 8:05 PM IST

आगरा जिले के थाना खेरागढ़ क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार युवक को टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई.

etv bharat
युवक को मारी टक्कर,मौत

आगरा. जिले के थाना खेरागढ़ क्षेत्र में शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक्टिवा सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर परिजन पहुंच गए और उपचार के लिए सीएचसी खेरागढ़ लाए लेकिन गंभीर हालत होने पर घायल युवक को आगरा रेफर कर दिया गया. उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई.

घटना शुक्रवार रात नौ बजे के सैंया रोड़ स्थित भाकर पंप के पास की है. देवी मंदिर के सामने कस्बा खेरागढ़ निवासी 22 वर्षीय परमवीर उर्फ सौरभ पुत्र इंदल सिंह एक्टिवा से अपनी ससुराल लहचौरा जा रहा था. रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की जानकारी पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए.

यह भी पढ़ें:रिश्ते पर भारी संपत्ति का लालच : बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट

परिजन युवक को उपचार के लिए खेरागढ़ सीएचसी लाए लेकिन सिर में गंभीर चोटें आने के कारण चिकित्सकों ने उसे आगरा रेफर कर दिया. उपचार के दौरान परमवीर ने शनिवार को दम तोड़ दिया. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. युवक की शादी को अभी एक वर्ष ही हुआ था. युवक की मौत की दुःख से पत्नी गहरे सदमे में हैं.

थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह चंदेल ने बताया हैं कि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.