ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने परिवार के साथ किया ताजमहल का दीदार, कल जाएंगे फतेहपुर सीकरी

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 9:06 PM IST

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले परिवार के साथ आगरा पहुंचे. यहां उन्होंने मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार किया. साथ ही राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म करने को लेकर और बिहार व बंगाल में हुए दंगों को लेकर मीडिया से बातचीत की.

etv bharat
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

आगराः केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले मंगलवार देर शाम आगरा पहुंचे. उन्होंने परिवार के साथ मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार किया. मीडिया से रूबरू होने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म करने के पीछे सरकार कोई हाथ नहीं है. पश्चिम बंगाल और बिहार में रामनवमी पर हुए बवाल पर दोनों ही राज्य की सरकार को दोषी ठहराया. उन्होंने पश्चिम बंगाल में ममता बेनर्जी और बिहार के सीएम नीतेश कुमार की को दोषी बताया.

बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले पत्नी और अन्य परिजनों के साथ आगरा घूमने आए. सबसे पहले उन्होंने ताजमहल का दीदार किया. इसके बाद आगरा किला देखने गए. ताजमहल और आगरा किला देखने के बाद रात में होटल में विश्राम करेंगे. इसके बाद अगले दिन फतेहपुर सीकरी घूमने जाएंगे, जहां पर मुगलकालीन महल, बुलंद दरवाजा के भ्रमण के साथ ही शेख सलीम चिश्ती की दरगाह भी जाएंगे.

ताजमहल की तारीफ की और फोटोग्राफी कराईः केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और उनके परिवार ने ताजमहल का दीदार किया. करीब-करीब डेढ घंटे का समय उन्होंने ताजमहल में बिताया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री और उनके परिजनों ने जमकर फोटाग्राफी कराई. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने ताजमहल को बेहद खूबसूरत और दुनिया का आश्चर्य बताया. कहा कि पहले भी ताजमहल देख चुके हैं. परिवार की जिद पर दोबारा घूमने आए हैं. इसके साथ ही उनकी पत्नी और बच्चों ने ताजमहल के इतिहास के बारे में जानकारी ली.

ताजमहल के वीवीआईपी पश्चिमी गेट पर मीडिया से रूबरू होने पर केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने बिहार और पश्चिम बंगाल के दंगों की निंदा की. कहा कि रामनवमी पर जो दंगे दोनों राज्य में हुए हैं. इसके लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को जिम्मेदार हैं.

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से राहुल गांधी की संसद सदस्यता को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी को कोर्ट ने जो सजा दी है. इसके पीछे मोदी सरकार जिम्मेदार न नहीं है. राहुल गांधी को कोर्ट ने सजा दी है. उसी के आधार पर उनकी सदस्यता खत्म हुई है. इसलिए, उन्हें भी कोर्ट में जाना चाहिए.

पढ़ेंः स्वामी प्रसाद की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग वाली याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.