ETV Bharat / state

'विकास' के गड्ढे में फंसी केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल की गाड़ी, बोले- 'मैं आपका चपरासी हूं'

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 11:32 AM IST

गड्ढे में फंसी केंद्रीय मंत्री की गाड़ी.
गड्ढे में फंसी केंद्रीय मंत्री की गाड़ी.

आगरा में पैंटून पुल के उद्घाटन का फीता काटने पहुंचे केंद्रीय मंत्री का पहले तो जूता खो गया. बाद में गाड़ी भी गड्ढे में फस गई. हालांकि मंत्री ने पैदल जाकर पुल का फीता काटकर शुभारंभ किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि 'मैं भगवान नहीं हूं, ना ही मैं राजा हूं, मैं आपका चपरासी हूं'.

आगरा : जिले की विधानसभा एत्मादपुर क्षेत्र के थाना खंदौली क्षेत्र में रविवार देर रात सांसद और केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल पैंटून पुल का उद्घाटन करने के लिए गिजौली ग्राम पंचायत पहुंचे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने उनका चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत करना चाहा तो मंत्री ने कहा कि, 'मैं भगवान नहीं हूं, ना ही मैं राजा हूं, मैं मुकुट नहीं पहन सकता हूं, मैं आपका चपरासी हूं'. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मंच पर भीड़ होने से केंद्रीय मंत्री का जूता गुम हो गया. बाद में वापस लौटते हुए उनकी गाड़ी गड्ढे में फंस गई.

उद्घाटन से पहले गुम हुआ मंत्री का जूता

गिजौली ग्राम पंचायत में पुल के शुभारंभ के लिए यमुना किनारे टेंट लगाकर मंच बनाया गया था. केंद्रीय मंत्री के पहुंचने पर मंच पर अचानक भीड़ बढ़ गई. इस वजह से किसी व्यक्ति ने अपने पुराने जूते छोड़कर मंत्री के नए जूते पहन कर चला गया. जब मंच से उतरने पर मंत्री ने अपने जूते ढूंढे तो नहीं मिले. इस पर माइक से आयोजकों ने कई बार आवाज लगाई कि किसी व्यक्ति के पास मंत्री के जूते हो तो दे दें, लेकिन जूते नहीं मिले. हालांकि वहां उपस्थित कई लोगों ने अपने जूते दिए, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और पैदल ही फीता काटने चले गए.

गड्ढे में फंसी केंद्रीय मंत्री की गाड़ी.

फीता काटने के बाद गड्ढे में फंसी गाड़ी

फीता काटने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल वापस जाने को हुए. जैसे ही गाड़ी से कुछ दूर निकले ही थे कि उनकी गाड़ी रास्ते में बालू पड़ी होने के कारण गड्ढे में फंस गई. इस पर ग्रामीणों ने सांसद से मार्ग बनवाने के लिए कहा. वहीं सांसद ने ग्रामीणों को जल्द मार्ग के निर्माण का आश्वसन दिया. इससे पहले उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस पुल के निर्माण से आगरा के दयालबाग और खंदारी क्षेत्र के आसपास के लोगों को और एत्मादपुर विधानसभा के लाखों लोगों को राहत देने वाला है.

इसे भी पढ़ें- आगरा: अधूरी गौशाला पूरी करने की मांग हुई तेज, सर्द रातों में किसान बने हल्कू

मंत्री ने लौटाया चांदी का मुकुट

मंत्री के पहुंचने पर जब उपस्थित ग्रामीणों ने उनका स्वागत चांदी का मुकुट पहनाकर करना चाहा तो उन्होंने कहा कि 'मैं भगवान नहीं हूं, ना ही मैं राजा हूं, मैं मुकुट नहीं पहन सकता हूं, मैं आपका चपरासी हूं'. इसीलिए इस मुकुट को उसी गांव की किसी बेटी की शादी में बिछुआ और पायल बनाने के लिए दे दिया जाए. इस पर विधायक रामप्रताप ने भी अपने मुकुट को ग्रामीणों को सौंप दिया.

बता दें रविवार देर शाम को इसका उद्घाटन कार्यक्रम किया गया था. जिसमें मुख्य अतिथि कार्यक्रम प्रो. एसपी सिंह बघेल और विशिष्ट अतिथि विधायक एत्मादपुर राम प्रताप सिंह चौहान थे. इस पैंटून पुल के बन जाने से दयालबाग और खंदारी क्षेत्र के आसपास के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.