ETV Bharat / state

जानलेवा हुआ डेंगू-वायरल: किशोर और बच्ची की मौत, घर-घर चारपाई में लगे लोग

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 4:12 PM IST

भावनाथ की ठारि व हुसैनपुरा में डेंगू का कहर
भावनाथ की ठारि व हुसैनपुरा में डेंगू का कहर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में डेंगू (Dengue) और वायरल बुखार (Viral Fever) से हो रही मौतों को लेकर स्वास्थ्य महकमा परेशान है. इन ताजनगरी के भावनाथ की ठारि व हुसैनपुरा गांव में परिवार के परिवार डेंगू और वायरल बुखार से पीड़ित हैं. इन दोनों गांव में किशोर और बच्ची की मौत हुई है.

आगरा: जिले में फैली डेंगू महामारी (Dengue Epidemic) और वायरल फीवर (Viral Fiver) के कारण ग्रामीण दहशत में हैं. हालात ऐसे हैं कि कई परिवार बीमारी की गिरफ्त में हैं और लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिनाहट थाना क्षेत्र स्थित दो गांव भावनाथ की ठारि (Bhavnath's Thar) व हुसैनपुरा (Hussainpura) में बड़े पैमाने पर लोग बीमार हैं. गांव में गंदगी का अंबार होने से मच्छरों की भरमार है. वहीं डेंगू की चपेट में आए एक किशोर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मासूम बच्ची की संदिग्ध बुखार से मौत हो गई है.


पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव भावनाथ की ठारि निवासी किसान सुदामा का 13 वर्षीय पुत्र वीकेश पिनाहट कस्बे शिखावी एजुकेशन एकेडमी में कक्षा 5 का छात्र था. पिता सुदामा ने बताया कि वीकेश को 9 सितंबर को दोपहर तेज बुखार आया. तेज बुखार आने पर उसे कस्बा पिनाहट से दवा दिलवाई, लेकिन वीकेश को कोई लाभ नहीं मिला. जिसके बाद 10 सितंबर को उसे आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कर जांच कराई तो वह NS1 यानी डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट आई. जांच में डेंगू की पुष्टि होने के बाद उसका इलाज शुरू किया गया, लेकिन उसी दोपहर इलाज के दौरान वीकेश की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना पिनाहट कस्बे के मोहल्ला चांदनी चौक का है. यहां चांद खान की 6 माह की पुत्री शिफा की संदिग्ध तेज बुखार आने के बाद बुधवार देर शाम को मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक किशोर के घर में करीब दर्जन भर लोग वायरल फीवर की चपेट में हैं. हालांकि, सभी का इलाज स्थानीय झोलाछाप डॉक्टरों से कराया जा रहा है.

भावनाथ की ठारि व हुसैनपुरा में डेंगू का कहर
गांव हुसैनपुरा के लोग पढ़ रहे बीमारपिनाहट ब्लॉक के ही दूसरे गांव हुसैनपुरा निवासी पवन पुत्र चंद्रभान बुधवार को अचानक तेज बुखार आने पर दवा लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पहुंचा. जहां तेज बुखार के चलते पवन गश खाकर अस्पताल में गिर पड़ा. पवन को गंभीर स्थिति में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. ब्लड की जांच कराई तो जांच रिपोर्ट में किशोर में डेंगू के लक्षण पाए गए, जिससे स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य कर्मियों ने किशोर में प्लेटस कम होने के चलते हालत बिगड़ने पर एंबुलेंस से हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया. वहीं गांव हुसैनपुरा में चंद्रभान का छोटा बेटा अमन 14 वर्ष, पुत्री साधना 12 वर्ष, पुत्री काजल 9 वर्ष, पुत्र योगेश 7 वर्ष, पुत्र शिवम 5 वर्ष, बहादुर सिंह के परिवार के रामवती पत्नी बहादुर सिंह 40 वर्ष, प्रिया पुत्री बहादुर सिंह 15 वर्ष, गिरिजा पुत्री बहादुर सिंह 17 वर्ष, प्रिंस पुत्र बहादुर सिंह 14 वर्ष, जितेंद्र पुत्र बहादुर सिंह 21 वर्ष सहित करीब दर्जन लोग गंभीर रूप से गांव में वायरल फीवर के चलते बीमार पड़े हुए हैं. झोरियन भावनाथ की ठारि में दर्जनों वायरल बुखार से बीमारपिनाहट ब्लॉक क्षेत्र झोरियन भावनाथ की ठारि में वायरल बुखार की चपेट में आने से मृतक के पिता सुदामा उम्र करीब 35 वर्ष, माँ जनको देवी उम्र करीब 30 वर्ष, भाई अंशु 8 वर्ष, बहन पावनी व भतीजी सुलेखा पुत्री सुभाष उम्र करीब 12 वर्ष, सुदामा के चाचा हीरा सिंह उम्र करीब 40 वर्ष, भाई देवेंद्र 16 वर्ष, मुरारी लाल 55 वर्ष, नारायण 28 वर्ष, राजेश 17 वर्ष, चिंकू पुत्री राजेंद्र 5 वर्ष, मोनिका पुत्री नारायण 7 वर्ष, प्रीति पुत्री खुशीराम 12 वर्ष उमेश पुत्र खुशीराम 10 वर्ष ,छोटी पुत्री राजकुमार 6 माह, रूबी पत्नी जयशंकर 22 वर्ष, घनश्याम पुत्र दीपचंद 38 वर्ष, रेखा पुत्री घनश्याम 20 वर्ष ,रामनिवास पुत्र सुंदर सिंह 32 वर्ष, हाकिम सिंह पुत्र महाराज सिंह 35 वर्ष सहित करीब 50 लोग बुखार के चलते झोलाछाप डॉक्टरों के यहां इलाज करा रहे हैं. वहीं, डेंगू के संदिग्ध सतेंद्र पुत्र रामसेवक उम्र 5 वर्ष, ममता पुत्री राम सेवक 10 वर्ष, मीरा पत्नी भंवर सिंह उम्र करीब 35 वर्ष तीनों का आगरा में इलाज चल रहा है.गांव में फैली गंदगी से पनप रही बीमारी ग्रामीण सुदामा और हरगोविंद सिंह का आरोप है कि घर के आसपास व गलियों में बारिश का गंदा पानी भरा हुआ है, जिसमें मच्छर पनप रहे हैं. इससे लगातार बीमारियां बढ़ रही हैं. कई बार स्वास्थ्य विभाग और प्रधान से शिकायत की गई, लेकिन गांव में एंटी लारवा व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं कराया गया और न ही फॉगिंग की गई है. आरोप है कि, सूचना के बाद भी गांव में स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम जांच के लिए नहीं आई है.

इसे भी पढ़ें-रामगोपाल ने योगी सरकार को बताया नाकारा, कहा-ममता का फ्लाईओवर दिखाकर वाहवाही चाह रही BJP


जांच के नाम पर लूट रहे पैथोलॉजी संचालक
पिनाहट कस्बा स्थित पैथोलॉजी संचालक वायरल फीवर की जांच के नाम पर लोगों से ज्यादा रुपये चार्ज कर रहे हैं. डेंगू का भय दिखाकर 800 रुपये से लेकर 1200 रुपये वसूले जा रहे हैं. ग्रामीण का कहना है पैथोलॉजी वाले मुह जबानी डेंगू होने की बात कहते हैं, लेकिन रिपोर्ट में डेंगू लिख कर नहीं देते. इस प्रकार लोगों से डेंगू की रिपोर्ट का भय दिखाकर दोगने रुपये वसूलने में जुटे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-डेंगू का बढ़ता खौफ, गांव छोड़कर जा रहे लोग

सीएचसी केंद्र प्रभारी डॉ. विजय कुमार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है. गांवों में स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाएगा और दवा वितरण कर ब्लड की जांच की जाएगी. साथ ही गांव में फॉगिंग कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.