ETV Bharat / state

तुलसी और सालिगराम के रूप में प्रभु सियाराम का विवाह हुआ संपन्न

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 8:44 PM IST

प्रभु सियाराम का विवाह
प्रभु सियाराम का विवाह

आगरा के पुष्पांजलि हाइट्स में तुलसी माता के रुप में सीता जी और सालिगराम के रूप में प्रभु श्रीराम का धूमधाम से विवाह संपन्न कराया गया.

आगरा: गुरुवार को जनकपुरी महोत्सव के अंतर्गत दयाल बाग स्थित पुष्पांजलि हाइट्स भगवान सियाराम के विवाह में पूरी तरह रंगा नजर आया. फूलों की आकर्षक सजावट के मध्य पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया. भगवान राम और माता जानकी के जयकारों से रह-रहकर पुष्पांजलि हाइट गूंजता रहा.

दोपहर को सुहाने मौसम के साथ पुष्पांजलि हाइट्स को केदारनाथ धाम के रूप में सजाया गया. सुसज्जित मंदिर प्रांगण में तुलसी औक सालिगराम का विवाह विधि- विधान से संपन्न किया गया. तुलसी को माता सीता और सालिगराम को प्रभु श्रीराम मानकर विवाह कराया गया. राजा जनक आलोक अग्रवाल और रानी सुनयना बनी श्रीमती आरती अग्रवाल ने परिवारों जनों संग जानकी मां का कन्यादान किया. तुलसी माता का पूजन कर विवाह में जी भर कर दान दहेज दिया.

दुल्हन के रूप में नजर आईं माता तुलसी: राजा जनक आलोक अग्रवाल और रानी सुनयना श्रीमती आरती अग्रवाल के साथ श्री जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद गर्ग (तपन ग्रुप), संयोजक भरत शर्मा, महामंत्री मनोज अग्रवाल अछनेरा वाले, राजीव जैसवाल, दिनेश नौहवार, अखिल बंसल, मानसिंह धाकड़, रमाशंकर अग्रवाल, तिलकधारी शर्मा, अनूप अग्रवाल, विकास बंसल (लड्डू भाई) और विनोद कुमार गर्ग बैंड बाजों संग पुष्प वर्षा करते हुए माता तुलसी को दुल्हन के रूप में सजा कर अपने हाथों में उठा कर श्रद्धापूर्वक फेरों के मंडप तक लाए. इस दौरान जगत जननी माता जानकी के जयकारों से पुष्पांजलि हाइट्स का कोना कोना गूंजता रहा.


राम बारात लेकर जनकपुरी में पहुंचने पर सुबह श्री जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद गर्ग के निवास पर भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के चारों स्वरूपों की भव्य अगवानी की गई. सुरेश चंद गर्ग के साथ राजा जनक आलोक अग्रवाल और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने भगवान राम की आरती उतारी. इस दौरान रामलीला कमेटी के मंत्री राजीव अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल और राहुल गौतम मौजूद रहे. वहीं जनकपुरी आयोजन समिति के संयोजक भरत शर्मा, महामंत्री मनोज अग्रवाल अछनेरा वाले, राजीव जैसवाल, रामचरन शर्मा, दिनेश नौहवार, सुदीप गर्ग, ऐश्वर्य गर्ग, दयानंद यादव, अखिलेश धर गौड़, अखिल बंसल प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

यह भी पढे़ं:2 साल बाद फिर आगरा में राम बारात निकलेगी , दयालबाग में जनकपुरी महोत्सव 21 सितंबर से


सफायर अपार्टमेंट बना राम का धाम: जनकपुरी में भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के स्वरूप श्री जनकपुरी महोत्सव समिति और राजा जनक द्वारा अगवानी के बाद कार से पुष्पांजलि हाइट्स पहुंचे. यहां सफायर अपार्टमेंट में 402 नंबर फ्लैट में समाजसेवी चंद्रवीर फौजदार जी के निवास पर उन्हें विश्राम कराया गया. ऐसे में फौजदार जी के फ्लैट सहित पूरा सफायर अपार्टमेंट और पुष्पांजलि हाइट्स भगवान राम के धाम जैसा हो गया. माया फौजदार, अजय बंसल, ममता गोयल सहित वहां के सभी महिला और पुरुष भगवान राम और माता जानकी की भक्ति के रंग में रंगे नजर आए.

यह भी पढे़ं:जनकपुरी महोत्सव में नेपाल के जानकी मंदिर जैसा महल सजेगा, ये है तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.