ETV Bharat / state

मून नाइट में ताज का दीदार: 'वाह ताज, वंडरफुल और ब्यूटीफुल'...जानें क्या बोले पर्यटक

author img

By

Published : Aug 22, 2021, 7:57 AM IST

मून नाइट में ताजमहल का दीदार करने पहुंचे पर्यटकों ने कहा कि मून नाइट में ताजमहल बहुत ही वंडरफुल और ब्यूटीफुल दिखाई देता है. सभी को एक बार जरूर देखना चाहिए. बता दें कि कोरोना के कारण मून नाइट में ताजमहल का दीदार बंद था. करीब डेढ़ साल बाद रविवार से दोबारा मून नाइट में ताज का दीदार शुरू हुआ.

ताजमहल
ताजमहल

आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल को चांदनी रात में निहारने का देशी-विदेशी पर्यटकों में बहुत क्रेज रहता है. कोरोना संक्रमण के चलते 527 दिन के बाद पर्यटकों के लिए शनिवार रात ताजमहल अनलॉक किया गया. पहले दिन ताजमहल को मून नाइट में निहारने के लिए 134 पर्यटकों ने शुक्रवार को टिकट बुक कराया था.

चांदनी रात में ताजमहल का दीदार करने पहुंचे पर्यटकों का उत्साह और खुशी देखते ही बन रही थी. ताज को देखकर पर्यटक बोले, 'वाह ताज, वंडरफुल और ब्यूटीफुल'. हालांकि बादलों के बीच ताज चांद की लुका-छुपी से पर्यटकों को थोड़ी निराश हाथ लगी. वहीं आगरा विकास प्राधिकरण के मेहताब बाग में यमुना किनारे बनाए गए ताज व्यू प्वाइंट से मून नाइट में ताजमहल का दीदार करने के लिए एक भी पर्यटक नहीं पहुंचा.

मून नाइट में ताज का दीदार.

बता दें कि 11 मार्च 2020 को पर्यटकों ने अंतिम बार ताजमहल को मून लाइट में निहारा था. फिर कोरोना संक्रमण की पहली लहर के चलते 17 मार्च 2020 को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) ने देशभर के सभी स्मारक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया था. अनलॉक होने 188 दिन बाद ताजमहल और आगरा किला 21 सितंबर 2020 को पर्यटकों के लिए अनलॉक किया गया, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते 16 अप्रैल 2021 को फिर ताजमहल सहित सभी स्मारकों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया. कोरोना की दूसरी लहर कमजोर होने पर एएसआई ने 16 जून 2021 को ताजमहल सहित सभी स्मारकों को पर्यटकों के लिए अनलॉक कर दिया था. फिर भी 11 मार्च 2020 से बंद मून नाइट में ताजमहल का दीदार बंद था, जिसे 21 अगस्त 2021 को अनलॉक किया गया है.

हर पूर्णिमा पर 5 दिन रात में खुलेगा ताजमहल
बता दें कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग ने ताजमहल के नाइट व्यू को लेकर प्रस्ताव शासन को भेजा था. जिस पर सरकार ने ताजमहल के नाइट व्यू की स्वीकृति दे दी. अब हर माह में पूर्णिमा पर 5 दिन ताजमहल नाइट व्यू के लिए खुलेगा. पूर्णिमा से दो दिन पहले, पूर्णिमा और पूर्णिमा के दो दिन बाद ताजमहल नाइट में खुलेगा. इस माह 21 अगस्त से ताज नाइट व्यू की शुरुआत हो रही है, लेकिन अभी यूपी में रात में 10 बजे से नाइट कर्फ्यू की व्यवस्था है. इसलिए ताजमहल नाइट व्यू के लिए रात 8:30 बजे से 10 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला.

मून लाइट में ताजमहल देखने का क्रेज
बता दें कि मून लाइट में ताजमहल साइनिंग और ग्लो करता है. ताजमहल में जड़े सेमी प्रीसियस और प्रीसियस स्टोन स्पार्कल करते हैं. इसलिए शुरू से ही ताजमहल की चमकी का बहुत महत्व है. पर्यटकों में मून लाइट में ताजमहल देखने का बहुत क्रेज रहता है, लेकिन शनिवार को दिनभर बूंदा-बांदी हुई. बारिश और आसमान में छाए बादलों की वजह से पर्यटकों को थोड़ी निराशा हाथ लगी.

मून नाइट में ताज का दीदार.
मून नाइट में ताज का दीदार.

मून नाइट में जरूर निहारना चाहिए ताजमहल
मेरठ से आईं पर्यटक रीना ने बताया कि आज रैनी डे था. इस वजह से आसमान में चांद सही तरह से नहीं निकला था. इससे थोड़ी सी ताजमहल देखने में निराशा हुई, लेकिन मून नाइट में ताजमहल देखना बहुत अच्छा लगा और ताजमहल मून नाइट में बहुत ही ब्यूटीफुल दिखाई दे रहा था. दिल्ली से परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करने आईं आशिशा स्वर्णकार ने बताया कि बचपन में परिजनों से ताजमहल को चांदनी रात में निहारने के बारे में सुना था. आज जब ताजमहल बहुत दिन बाद मून नाइट में खुला गया तो मैं परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करने आई हूं. मून नाइट में ताजमहल बहुत ही वंडरफुल और ब्यूटीफुल दिखाई देता है. सभी को एक बार जरूर देखना चाहिए.

134 टिकट बुक हुई थी
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार का कहना है कि ताजमहल का रात्रि दर्शन आज से शुरू हो गया है. शुक्रवार शाम तक 134 टिकट बुक हुईं थीं. मून नाइट में ताजमहल देखने वाले पर्यटकों के एंट्री से पहले हाथ सैनिटाइज कराए जा रहे हैं. सभी पर्यटक मास्क लगाकर ही ताजमहल देखने जा रहे हैं. मून नाइट में ताजमहल के दीदार की व्यवस्था शुरू होने से पर्यटकों में खुशी है. वहीं आगरा के पर्यटन कारोबार को रफ्तार मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.