ETV Bharat / state

उड़ीसा से आए पर्यटक की पत्नी गुमशुदा, दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर पीड़ित

author img

By

Published : Jun 3, 2022, 9:38 PM IST

ईटीवी भारत
पर्यटक की पत्नी गुमशुदा

ताजनगरी आगरा में उड़ीसा से आए पर्यटक की पत्नी गुमशुदा हो गई. पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि उसने थाने के चक्कर लगाए उसके बावजूद किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई.

आगरा: ताजनगरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक उड़ीसा से आए पर्यटक की पत्नी गुमशुदा हो गई. काफी खोजबीन के बावजूद महिला का कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. लेकिन पीड़ित का आरोप है कि पुलिस द्वारा किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई.

20 अप्रैल से लापता है पर्यटक की पत्नी

उड़ीसा के रहने वाले बसंत कुमार ने बताया कि 20 अप्रैल को ताज महल घूमने आए थे. ताज महल घूमने के बाद वह ताज महल के पश्चिमी गेट पर अपनी पत्नी और बच्ची के साथ खड़े थे तभी खाने के लिए कुछ सामान लेने गए. जब लौटकर आए तो उनकी पत्नी वहां से गायब मिली. आसपास बहुत जगह ढूंढा. लेकिन पत्नी नहीं मिली. इसके बाद थाने में गए तो थाने वालों ने अपशब्द कहकर वहां से लौटा दिया.

यह भी पढ़ें- हिंदू धर्मगुरुओं पर अपमानजनक टिप्पणी पर प्रिंस तुसी के खिलाफ हिंदूवादी नेताओं ने दी थाने में तहरीर

50 सेकंड में पत्नी से की बातचीत

बसंत कुमार ने बताया कि 20 अप्रैल से ही अपनी पत्नी को ढूंढ रहे हैं. ढूंढते हुए डेढ़ महीने से भी ऊपर का समय बीत चुका है. लेकिन पत्नि की कोई जानकारी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि 4 दिन पहले एक अनजान नंबर से उसकी पत्नी का कॉल आया और वह रोते हुए कह रही थी कि वह तकलीफ में है मुझे यहां से ले जाओ, जिसके बाद उनकी पत्नी सिमरन का फोन कट गया और किसी अनजान नंबर से धमकी दी गई कि दोबारा कॉल किया तो जान से मार दूंगा.

थाने में सुनवाई ना होने पर पर्यटक हुआ मायूस

वहीं, पर्यटक बसंत कुमार ने बताया कि पत्नि की गुमशुदगी होने के बाद थाने के चक्कर काटने पड़े. लेकिन किसी भी थाने में उसकी पत्नि की गुमशुदा होने की तहरीर तक नहीं ली गई. आज आलम यह है कि वह अपने ढाई साल की बच्ची को लेकर आगरा में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.