ETV Bharat / state

Full Moon at Tajmahal: ताज की 'चमकी' का क्रेज, सैलानी चार दिन ही कर पाएंगे नाइट व्यू

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 8:29 PM IST

शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima 2021) में रात्रि दर्शन के लिए ताजमहल रात 8:30 से 11 बजे तक ही खुलेगा. इस दौरान 30-30 मिनट के पांच स्लॉट में 50-50 पर्यटकों के स्लॉट में अधिकतम 250 सैलानी ही चांदनी रात में ताजमहल (Tajmahal) देख पाएंगे. इस बार भी पांच दिन की जगह शरद पूर्णिमा पर चार दिन ही पर्यटक रात्रि में ताज का दीदार कर सकेंगे. क्योंकि, चमकी का पांचवां दिन शुक्रवार है, जिस वजह से ताजमहल बंद रहता है.

मोहब्बत की निशानी ताजमहल
मोहब्बत की निशानी ताजमहल

आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल को शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima 2021) पर चांदनी रात में देखने का क्रेज पर्यटकों में रहता है. सुपर मून की किरणें जब संगमरमरी बदन पर अठखेलियां करती हैं तो ताजमहल (Tajmahal) दमकने और चमकने लगता है. चमकी की झलक देखने के लिए पर्यटक सालभर इंतजार करते हैं. मगर, इस बार पर्यटक असल चमकी पर्यटक नहीं देख सकेंगे. इतना ही नहीं, पांच दिन की बजाय चार दिन ही पर्यटक चमकी देख सकेंगे.

बता दें कि, साल 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते पर्यटक शरद पूर्णिमा पर चांदनी रात में ताजमहल का दीदार नहीं कर पाए थे. इस साल 20 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है. इस बार भी पांच दिन की जगह शरद पूर्णिमा पर चार दिन ही पर्यटक रात्रि में ताज का दीदार कर सकेंगे. क्योंकि, चमकी का पांचवां दिन शुक्रवार है, जिस वजह से ताजमहल बंद रहता है.



एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि शरद पूर्णिमा पर ताजमहल के रात्रिदर्शन व्यवस्था की शुरूआत सोमवार रात 8:30 बजे से शुरू होगी. जो गुरुवार रात तक चलेगी. यूपी में अभी रात्रि का कर्फ्यू लागू है, जिसके चलते रात्रि दर्शन के लिए ताजमहल रात 8:30 से 11 बजे तक ही खुलेगा. इस दौरान 30-30 मिनट के पांच स्लॉट में 50-50 पर्यटकों के स्लॉट में अधिकतम 250 सैलानी ही चांदनी रात में ताजमहल देख पाएंगे. सोमवार की रात के लिए 127 सैलानियों ने टिकट बुक कराए हैं. गौरतलब हो कि सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर-2004 में पूर्णिमा पर ताजमहल के रात्रि दर्शन की इजाजत दी थी, जिसके तहत रात 8:30 से 12:30 बजे तक ताजमहल रात में खुलता था, जिसमें 30-30 मिनट के आठ स्लाट में अधिकतम 400 सैलानी ताज रात्रि दर्शन कर सकते हैं.

यूं समझें चमकी

मुगलबादशाह शाहजहां ने पत्नी मुमताज की मोहब्बत में धवल संगमरमरी ताजमहल के निर्माण में पच्चीकारी के दौरान कीमती नगीनों (प्रीसियस और सेमी-प्रीसियस स्टोन) जड़वाए. जब इन प्रीसियस और सेमी-प्रीसियस स्टोन पर सूर्य या चंद्रमा की रोशनी पड़ती है तो वे चमकने लगते हैं. शरद पूर्णिमा पर जब सुपर मून में किरणें ताजमहल पर अठखेलियां करती हैं तो ताजमहल के हुस्न में जड़े प्रीसियस और सेमी-प्रीसियस स्टोन चमकते हैं. यही चमकी है.


पहले रात्रि भर लगता था मेला

टूरिस्ट गाइड शमशुद्दीन ने बताया है कि शरद पूर्णिमा पर चांद की दूधिया रोशनी जब ताजमहल पर पड़ती है तो इसका सौंदर्य और निखर उठता है. वर्ष 1984 में ताजमहल के रात में बंद होने से पहले शरद पूर्णिमा पर पूरी रात चमकी का मेला लगता था. जो पांच नहीं बल्कि, सात दिनों तक चलता था. इस दौरान ताजमहल परिसर में पूरी रात बच्चे, युवा और बडों की ‘ये चमकी, वो चमकी’ की आवाजें गूंजती रहती थीं.

मोहब्बत की निशानी ताजमहल
मोहब्बत की निशानी ताजमहल

इसे भी पढ़ें-sharad purnima 2021: सोने-चांदी के सिंहासन पर विराजित होंगे ठाकुरजी, कुंज लताओं में गोपियों को रिझायेंगे




एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एक दिन पहले ताजमहल के रात्रि दर्शन के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू होती है. अभी एएसआई के माल रोड स्थित ऑफिस पर बने काउंटर से टिकटों की बिक्री हो रही है. ताजमहल के रात्रि दर्शन के लिए भारतीय पर्यटक की टिकट 510 रुपये की, विदेशी पर्यटक की 750 रुपये और 15 साल से कम उम्र के बच्चे की टिकट 500 रुपये रखी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.