ETV Bharat / state

Agra में Dengue का कहर, तीन नए मरीज मिले, महिला की मौत

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 9:22 AM IST

Agra में Dengue का कहर जारी है. अभी तक डेंगू मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 46 हो गया है. डेंगू से एक महिला की मौत हो गई है. तीन नए मरीज मिले हैं.

etv bharat
etv bharat

आगराः ताजनगरी (Agra) में डेंगू (Dengue) से पहली मौत का मामला सामने आया है. शहर के बालाजीपुरम में महिला कई दिन से डेंगू से ग्रस्त थी. परिजन ने उसे गंभीर हालत में आगरा के दो अस्पतालों में भर्ती कराया था मगर, उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ. इस पर परिजन उसे दिल्ली ले गए. वहां इलाज के दौरान सोमवार को महिला ने दम तोड़ दिया. जिले में डेंगू के तीन और मरीज मिले हैं. डेंगू संक्रमित महिला की मौत से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है.

etv bharat
डेंगू के तीन नए मरीज मिले.
जोरावर नगर के बालाजीपुरम निवासी विशन स्वरूप की 38 वर्षीय पत्नी कुसुम को तेज बुखार आया. कई दिन तक बुखार नहीं उतरा तो करीब 15 दिन पहले निजी पैथोलाजी में जांच कराई जिसमें कुसुम को डेंगू होने की पुष्टि हुई. इस पर परिजन ने उसे बोदला स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया तब प्लेटलेट्स 21 हजार रह गई थीं. अस्तपाल में कुसुम का छह दिन इलाज चला लेकिन, हालत सुधरने के बजाय और बिगड़ती चली गई.

इस पर उसे विम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां भी दो दिनों तक इलाज कराया मगर, राहत नहीं मिलने पर गंभीर हालत में कुसुम को लेकर परिजन दिल्ली चले गए. जहां उसे अपोलो हास्पिटल दिल्ली में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान सोमवार को महिला की मौत हो गई.

जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि डेंगू से ग्रसित कुसुम की मौत की सूचना मिली है. जिले में तीन नए डेंगू के मरीज मिल हैं. अब जिले में डेंगू के 46 मरीज हो गए हैं. इसके साथ ही अभी तक 20 मरीज मलेरिया के मिले हैं. एक चिकनगुनिया का मरीज भी मिला है.

आगरा में डेंगू और मलेरिया धीरे-धीरे पैर पसार रहा है. बुधवार को आगरा में डेंगू के तीन नए मरीज मिले हैं. इनमें खेरागढ़ की तीन साल की बालिका, सैंया का नौ साल का बालक और दयालबाग की 17 साल की किशोरी शामिल है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी डेंगू के मरीजों के परिवारीजन और पड़ोसियों की स्क्रीनिंग की है. सभी के नमूने लिए गए हैं.


ये भी पढे़ंः आगरा में डेंगू की दस्तक, बच्ची के डेंगू पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

ये भी पढ़ेंः इस बुखार के चलते अब तक 39 बच्चों की मौत, पूरे इलाके में मची अफरा-तफरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.