ETV Bharat / state

पर्यटक 127 दिन बाद रविवार को करे सकेंगे ताजमहल और आगरा फोर्ट के दीदार

author img

By

Published : Aug 21, 2021, 6:14 PM IST

tajmahal and agra fort will open on sunday from 22 august 2021
tajmahal and agra fort will open on sunday from 22 august 2021

कोरोना की दूसरी लहर के बाद पर्यटक मोहब्बत की निशानी ताजमहल समेत अन्य स्मारकों का 127 दिन बाद रविवार को भी दीदार कर सकेंगे. वीकेंड लॉकडाउन की वजह से ताजमहल सहित सभी स्मारक पर्यटकों के लिए बंद थे.

आगरा: अब यूपी सरकार ने रविवार का साप्ताहिक लॉकडाउन समाप्त कर दिया है. इसके बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) विभाग के मुख्यालय ने रविवार को ताजमहल (taj mahal), आगरा किला (agra fort) समेत सभी स्मारक पर्यटकों के अनलॉक करने का आदेश जारी किया है. एएसआई (archaeological survey of india) ने ऑनलाइन टिकट का सॉफ्टवेयर अपडेट कर लिया है. इसलिए रविवार को पर्यटक ऑनलाइन टिकट (online ticket) बुक करके ताजमहल का दीदार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- इस सीट पर विधायक से ज्यादा 'राजा भैया' की अस्मिता दांव पर, क्या 2022 में पलटेगी बाजी


बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते 15 अप्रैल 2021 को ताजमहल, आगरा किला, लाल किला और देशभर के सभी स्मारक पर्यटकों के लिए बंद कर दिए थे. इसके बाद जून में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर होने पर एएसआई ने देशभर के स्मारक अनलॉक करना शुरू कर दिए. एएसआई ने ताजमहल, आगरा किला और अन्य स्मारक पर्यटकों के लिए 16 जून-2021 को 60 दिन बाद अनलॉक कर दिया था.

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग आगरा
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग आगरा

ये भी पढ़ें- आरटीआई में हुआ बड़ा खुलासा, फर्जी मेडिकल रिपोर्ट से 300 से अधिक निर्दोष भेजे गए जेल

मगर वीकेंड लॉकडाउन के चलते शनिवार और रविवार को सभी स्मारक बंद थे. फिर योगी सरकार ने शनिवार का साप्ताहिक लॉकडाउन हटा दिया. जिससे सभी स्मारक छह दिन पर्यटकों के लिए अनलॉक हो गए. लेकिन, शुक्रवार की साप्ताहिक बंदी की वजह से पर्यटक सप्ताह में पांच दिन ही ताजमहल का दीदार कर पा रहे थे.


ये भी पढ़ें- हौसले को सलामः ममता का कैंसर को मात देकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तक का सफर

एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि मुख्यालय से पर्यटकों के लिए रविवार को ताजमहल अनलॉक करने के निर्देश दिए हैं. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ऑनलाइन टिकट का सॉफ्टवेयर अपडेट भी हो गया है. रविवार सूर्योदय से पर्यटक ऑनलाइन टिकट बुक कराकर ताजमहल का दीदार कर सकते हैं. पर्यटकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. हर पर्यटक के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.