ETV Bharat / state

Watch Video: खाना आने में हुई देरी तो दारोगा ने होटल में की तोड़फोड़, लाइन हाजिर

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 5:08 PM IST

आगरा में खाना नहीं आने पर दारोगा ने होटल में तोड़फोड़ (Sub Inspector Vandalized Hotel in Agra) करते हुए स्टाफ के साथ अभद्रता की. शिकायत के बाद दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया.

होटल में दारोगा का तोड़फोड़ करने का वीडियो
होटल में दारोगा का तोड़फोड़ करने का वीडियो

होटल में दारोगा का तोड़फोड़ करने का वीडियो

आगरा: आगरा पुलिस कमिश्नर के गुड पुलिसिंग की अवधारणा पर कुछ पुलिसकर्मी पलीता लगाने में जुटे हुए हैं. जिले में एक दारोगा ने होटल में तोड़फोड़ और अभद्रता की. इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. होटल संचालक ने दारोगा की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी. जांच के बाद आरोपी दारोगा को डीसीपी ने लाइन हाजिर कर दिया.

दरअसल, बीते मंगलवार को लादूखेड़ा चौकी प्रभारी महेश कुमार अपने एक जान-पहचान के युवक के साथ नेशनल हाईवे विरई स्थित एक होटल में खाना खाने गए थे. खाने का ऑर्डर देने के दौरान दारोगा महेश कुमार की होटल स्टाफ के साथ कहासुनी हो गई. इस पर स्टाफ ने दारोगा से माफी भी मांगी. लेकिन, दारोगा महेश कुमार का पारा चढ़ता गया. उसने गाली-गलौज करते हुए मेज पर रखे पानी के जग को उठाकर जमीन पर फेंक दिया.

दारोगा महेश कुमार अपनी सीट से उठकर आगे की तरफ चला गया. इस दौरान आस-पास दूसरे टेबल पर लोग खाना खा रहे थे. जो ये सब देखकर डर गए. इस बाद भी दारोगा यही नहीं रुका. उसने होटल मैनेटर और स्टाफ से अभद्रता की. वहीं, होटल में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पूरी घटना की शिकायत होटल मालिक ने लिखित में उच्च अधिकारियों से की. शिकायत के अनुसार, दारोगा महेश कुमार होटल में आए दिन मुफ्त में खाना खाने आता था.

24 अक्टूबर को भी दारोगा महेश कुमार अपने साथी के साथ खाना खाने आया था. खाने का ऑर्डर लाने में देरी होने पर दारोगा नाराज हो गया और तोड़फोड़ करते हुए अभद्रता करने लगा. वहीं, इस मामले की जांच डीसीपी सोनम कुमार ने एसीपी पीयूषकांत राय को सौंपी. जांच में होटल मालिक का बयान भी दर्ज किया गया. वायरल वीडियो के आधार पर दारोगा महेश कुमार से पूछताछ की गई. इस पर वह संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे सका. इसके बाद डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया.

यह भी पढ़ें: Sachin Upadhyay Murder: सचिन के परिवार पर दर्ज दहेज का मुकदमा खारिज, पत्नी प्रियंका ने बेरहमी से मार डाला था

यह भी पढ़ें: पहली पत्नी से तलाक का दबाव बनाने पर सीए ने दूसरी पत्नी को मारी गोली, ऐसे हुआ मर्डर मिस्ट्री का खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.