ETV Bharat / state

आगरा: दो पक्षों में पथराव, इलाज के दौरान एक की मौत

author img

By

Published : Aug 31, 2020, 8:29 AM IST

Updated : Aug 31, 2020, 1:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में बीती रात हुए दो पक्षों में पथराव के दौरान गंभीर रूप से घायल एक युवक की सोमवार को इलाज के दौरान एसएन मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी पक्ष पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

थाना खंदौली.
थाना खंदौली.

आगरा: विधानसभा एत्मादपुर थाना खंदौली क्षेत्र स्थित गांव नाऊ की सराय में बीती रात शराब के नशे में हुए झगड़े और पथराव में 3 लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां सोमवार को इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया. वहीं आरोपी पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हो गए.

नाऊ की सराय निवासी मीना पत्नी राजूद्दीन का अपने पड़ोसी राजउद्दीन पुत्र असरफ अली से विवाद चल रहा था. रविवार को राजउद्दीन शराब के नशे में पड़ोसी राजुद्दीन से गाली-गलौज करने लगा. जिसका राजुद्दीन ने विरोध किया. विरोध करने पर दोनों के बीच मारपीट होने लगी. मारपीट इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया. पथराव में एक महिला सहित शाहरुख और आमिर घायल हो गए. वहीं शाहरुख (17 वर्ष) पुत्र राजू उद्दीन की हालत गंभीर होने पर उसे एसएन मेडिकल में भर्ती कराया गया. जहां सोमवार को सुबह करीब 10 बजे इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. झगड़े में शामिल आरोपी पक्ष गांव छोड़कर फरार हो गए हैं. वहीं मृतक के भाई इमरान की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतक की मां मीना की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. थानाध्यक्ष बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में शराब पीने के बाद झगड़ा हुआ था. मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Aug 31, 2020, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.