ETV Bharat / state

आर्थिक बदहाली के बावजूद केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा में सबसे अधिक श्रीलंका के छात्रों ने लिया प्रवेश

author img

By

Published : Jul 13, 2022, 10:36 PM IST

आगरा के केंद्रीय हिंदी संस्थान में सत्र 2022 -23 में हिंदी सीखने के लिए बड़ी संख्या में श्रीलंका के छात्रों ने दाखिला लिया है.

etv bharat
आगरा के केंद्रीय हिंदी संस्थान

आगरा: इस समय श्रीलंका में आर्थिक संकट के कारण श्रीलंका छोड़ कर लोग जा रहे हैं. लेकिन इस बीच भी श्रीलंका के ऐसे कई छात्र हैं, जो हिंदी के प्रतिअपनी रुचि रखते हैं और आगरा के केंद्रीय हिंदी संस्थान में सत्र 2022 -23 में दाखिला करा रहे हैं. जिसमें सबसे ज्यादा श्रीलंका के छात्र शामिल है.

आगरा के केंद्रीय हिंदी संस्थान

दरअसल, कोरोना काल के कारण पिछले 2 साल से केंद्रीय हिंदी संस्थान में विदेशी छात्र छात्राओं के लिए हिंदी की क्लास ऑनलाइन ही चल रही थी. वर्ष 2020-21 और 2021-22 सत्र में प्रवेश के लिए 70 से ज्यादा छात्रों के लिए थे. लेकिन ऑनलाइन क्लास में 25 ही छात्र ही शामिल थे. कोरोना का संक्रमण कम होते ही एक बार फिर इनकी संख्या में उछाल आया है और सत्र 2022-23 में विदेशी छात्र छात्राओं की संख्या बढ़ी है. वहीं, अब इनकी कक्षाएं ऑफलाइन चलेंगी.

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने सिपाही का सिर फोड़कर गैंगस्टर को छुड़ाने पर योगी सरकार पर कसा तंज, किया ट्वीट

यह कक्षाएं अगस्त से शुरू हो गई हैं, जिसके लिए आवेदन भी आ चुके हैं. जिसमें 16 देशों में 82 विदेशी छात्र छात्राएं हिंदी पढ़ने के लिए आगरा के केंद्रीय हिंदी संस्थान में आ रहे हैं. सबसे ज्यादा आवेदन श्रीलंका के छात्र छात्राओं ने किया है और फिर ताजिकिस्तान, साउथ कोरिया, मंगोलिया, रोमानिया, थाईलैंड, चीन रूस के छात्र शामिल है.

बता दें कि आगरा के केंद्रीय हिंदी संस्थान की तरफ से विदेशी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलती है. हर महीने 6000 खर्चे के लिए दिए जाते हैं. इतना ही नहीं आने जाने का खर्चा भी भारत सरकार उठाती है. जबकि संस्थान के हॉस्टल में निशुल्क रहना और खाना किताबें खरीदना इन सभी के लिए भी पैसे संस्थान के द्वारा दिए जाते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.