ETV Bharat / state

चंबल पर बने पेंटून पुल के स्लीपर हटे, बड़ा हादसा टला

author img

By

Published : Apr 12, 2021, 1:40 PM IST

आगरा में चंबल नदी के घाट पर बना पेंटून पुल सोमवार सुबह हट गया. इससे बड़ा हादसा होने से बच गया. पुल के हटने के कारण पुल से 2 घंटे तक आवागमन बंद रहा. मरम्मत कार्य होने के बाद पुल पर आवागमन सुचारु हो सका.

बड़ा हादसा टला
बड़ा हादसा टला

आगरा: जिले के पिनाहट-उसैथ चंबल नदी घाट पर बना पेंटून पुल अचानक हट गया. गनीमत रही कि इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. पुल हटने से 2 घंटे तक आवागमन बंद रहा. मरम्मत कार्य होने के बाद पुल पर आवागमन चालू किया गया.

यह भी पढ़ें: पिनाहट और बाह में एक साथ जली कई चिताएं, उमड़ा हुजूम

हो सकता है बड़ा हादसा

चंबल नदी पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्यों को जोड़ने के लिए हर वर्ष लोक निर्माण विभाग आगरा द्वारा पेंटून पुल बनाया जाता है. यह पुल दोनों राज्यों के लोगों के आवागमन के लिए 8 महीने तक चालू रहता है. चंबल नदी में बाढ़ आने पर इस पुल को हटा कर नदी किनारे रख दिया जाता है. लोगों की सुविधा के लिए पुल निर्माण होता है. मगर, इस पुल से लोगों को बड़ा हादसा होने का अंदेशा है. पेंटून पुल के रख-रखाव के लिए विभाग लाखों रुपये खर्च करता है. इसके बावजूद पुल की स्थिति जर्जर है. लोगों को डर है कि इस कारण कभी भी हादसा हो सकता है.

ग्रामीणों ने की पुल ठीक करने की मांग

पिनाहट पैंटून पुल से वाहनों का आवागमन हो रहा था. इसी दौरान जर्जर पैंटून पुल के स्लीपर मध्य प्रदेश सीमा में हट गए. इससे गुजरने वाले वाहन नदी में जाने से बच गए. स्लीपर हटने से पैंटून पुल से आवागमन बंद हो गया. दोनों तरफ वाहनों और ग्रामीणों की कतार लग गई. रख-रखाव करने वाले पेन्टून पुल कर्मचारी बहुत देर बाद मौके पर पहुंचे. इसके बाद मरम्मत कार्य शुरू किया जा सका. कर्मचारियों ने पुल को करीब 2 घंटे में सही किया. इसके बाद ही पुल से आवागमन चालू किया गया.

कुछ दिन पहले भी हटे थे स्लीपर

कुछ दिन पहले भी पैंटून पुल के स्लीपर हट गए थे. उस वक्त भी बड़ा हादसा होने से बच गया था. ग्रामीणों की मानें तो पुल की स्थिति जर्जर हो चुकी है. इसका रखरखाव ठीक से नहीं होता है. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने पुल को ठीक करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.