ETV Bharat / state

जाजऊ टोल पर वाहन छोड़ भागे चालक, जानें क्यों मची भगदड़

author img

By

Published : Feb 25, 2021, 6:49 PM IST

आगरा जिले में एनएच-3 टोल प्लाजा पर परिवहन विभाग और खनन विभाग ने राजस्थान की ओर से आने वाले ओवरलोड वाहनों और अवैध खनन करके ला रहे वाहनों पर कार्रवाई की. संयुक्त कार्रवाई से ओवरलोड वाहनों के चालकों और खनन माफिया में हड़कंप मच गया.

पकड़े गए  ओवरलोड वाहन.
पकड़े गए ओवरलोड वाहन.

आगरा: जिले में गुरुवार सुबह एनएच-3 टोल प्लाजा पर परिवहन विभाग और खनन विभाग ने राजस्थान की ओर से आ रहे ओवरलोडेड वाहनों और अवैध खनन कर ला रहे वाहनों पर कार्रवाई की. इस संयुक्त कार्रवाई से ओवरलोड वाहन चालकों और खनन माफिया में हड़कंप मच गया. पकड़े गए वाहनों के प्रपत्रों की जांच संबंधित विभाग ने की.

पकड़े गए  ओवरलोड वाहन.
पकड़े गए ओवरलोड वाहन.

ये भी पढ़े: आगरा में चालक को बंधक बनाकर कार की लूट

थाने के पास हुई कार्रवाई

सैंया थाना से चंद कदम दूर स्थित जाजऊ टोल प्लाजा पर खनन विभाग और परिवहन विभाग के अधिकारी पहुंच गए. उन्होंने देखा कि वहां से चंबल सेंड, गिट्टी और डस्ट आदि के ओवरलोडेड वाहन टोल प्लाजा से निकलने वाले थे. संयुक्त टीम को देखकर वाहन चालकों और खनन माफिया में हड़कंप मच गया. वाहन चालक और परिचालक वाहनों को छोड़कर भाग खड़े हुए. टीम ने पकड़े गए सभी वाहनों को सैंया पुलिस को सौंपकर कार्रवाई में जुट गई.

पकड़े गए  ओवरलोड वाहन.
पकड़े गए ओवरलोड वाहन.

संयुक्त टीम ने करीब दो दर्जन वाहन पकड़े
खनन विभाग और परिवहन विभाग की टीम ने करीब दो दर्जन ओवरलोड और खनन से संबधित वाहनों को पकड़ा है. इनमें लदे समान के बारे में जानकारी जुटाई जा रही हैं. मध्य रात्रि में तीन वाहन पकड़े गए थे. दोनों विभागों की टीम ने मध्य रात्रि में राजस्थान की ओर से आने वाले तीन ओवरलोड वाहनों को पकड़ा था. इसके बाद कोई वाहन आता नहीं दिखाई देने पर टीमें वहां से चली गई. टीमों के जाने के चंद घंटे बाद ही ओवरलोड वाहनों और खनन से लदे वाहन निकलने शुरू हो गए. इसकी सूचना पर दोनों ही टीमें आकर वाहनों की चेकिंग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.