ETV Bharat / state

बच्चों से भरी स्कूल बस और ट्रक में हुई टक्कर, चालक समेत 4 घायल

author img

By

Published : Jul 19, 2023, 8:52 PM IST

Etv Bharat
स्कूल बस और ट्रक में हुई टक्कर

आगरा में एसएच 39 पर बच्चों से भरी स्कूल बस और ट्रक में टक्कर हो गयी. इस दौरान बस चालक समेत चार लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे.

आगरा: जिले के थाना बसई जगनेर क्षेत्र में बुधवार को बच्चों से भरी निजी विद्यालय की बस और ट्रक में आमने सामने टक्कर हो गई. टक्कर से बस में बैठे बच्चों में चीख पुकार मच गई. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बचाव राहत कार्य शुरू करते हुए बच्चों को सकुशल बाहर निकाला. गनीमत रही कि किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई है. बच्चों को सही सलामत देखकर अभिभावकों ने राहत भरी सांस ली.


घटना बुधवार दोपहर करीब सवा बारह बजे के थाना बसई जगनेर क्षेत्र में नयागांव मोड़ से पहले एसएच 39 की है. स्कूल की छुट्टी होने के बाद बस में बैठकर बच्चे अपने घरों के लिए जा रहे थे. इसी दौरान सामने की ओर से तेज रफ्तार ट्रक आ रही थी. मोड़ के पास अचानक से हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक को आगे देखकर बच्चों से भरी बस को चालक ओमवीर ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए ट्रक से बस को बचाने का प्रयास किया. लेकिन, रफ्तार तेज होने के बचाते बचाते ट्रक ने बस के आगे के हिस्से को चपेट में ले लिया. टक्कर से बस सड़क किनारे खड़ी झाड़ियों में घुस गई. ट्रक की टक्कर से बस में बैठे स्कूली बच्चों और शिक्षक शिक्षिकाओं में चीख पुकार मच गई. हादसे को देखकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर एकत्रित हुए. हादसे से भयभीत बच्चों को शिक्षक शिक्षिकाए ग्रामीणों के सहयोग से बस से सुरक्षित बाहर निकालने में जुट गए. हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी सुनील कुमार तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़े-20 साल से खुद को जिंदा साबित करने के लिए कानूनी संघर्ष कर रहे संतोष मूरत सिंह, सीएम आवास से पुलिस ने भगाया

हादसे में बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. जिसमें चालक ओमवीर सिंह के पैरों में चोटें आई है. वहीं, एक शिक्षिका समेत तीन चार बच्चे भी चोटिल हुए है. चालक ओमवीर को उपचार के लिए आगरा भेज दिया गया है. वहीं, बच्चों को स्थानीय निजी अस्पताल में मरहम पट्टी के लिए भेज दिया गया है. विद्यालय के बच्चों की बस हादसे का शिकार होने की जानकारी पर बच्चों के अभिभावक परेशान हो उठे. बच्चों की कुशलता जानने और उन्हें देखने के लिए घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. थाना प्रभारी बसई जगनेर सुनील कुमार तोमर ने बताया कि, सभी बच्चे सुरक्षित है. बस चालक के पैरों में चोट आई है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है.

यह भी पढे़-पाकिस्तानी सीमा हैदर से ATS ने पूछे ये 13 सवाल, जवाब सुनकर हैरान हुए अफसर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.