ETV Bharat / state

आगरा: कानपुर से दिल्ली जा रही रोडवेज बस पलटी, 13 यात्री घायल

author img

By

Published : Dec 4, 2020, 3:41 AM IST

Updated : Dec 4, 2020, 6:34 AM IST

कानपुर से दिल्ली जा रही रोडवेज बस पलटी
कानपुर से दिल्ली जा रही रोडवेज बस पलटी

03:36 December 04

रोडवेज बस ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने के बाद पलट गई.

आगरा जिले में कानपुर से दिल्ली जा रही बस यमुना एक्सप्रेस वे नाले के समीप पलट गई. इस हादसे में तेरह सवारियां घायल हुई हैं. बताया जा रहा है कि कानपुर से दिल्ली जा रही रोडवेज बस ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने के बाद पलट गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राहगीरों ने दी सूचना
 
रोडवेज बस के पलटते ही आसपास से गुजर रहे राहगीर बचाव कार्य में जुट गए. वहीं राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना यमुना थाना खंदौली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे की है. पुलिस के मुताबिक हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक परिवार के तीन सदस्य हैं.

घायलों के नाम

  • जय पाल, निवासी भगौड़ा राज भवन थाना जिगना मिर्जापुर
  • अमित कुमार 36 निवासी कथिना थाना असोथर जिला फतेहपुर.
  • सुरेंद्र 33 वर्ष निवासी ओची थाना दुधी सोनभद्र
  • मेघनाथ 42 वर्ष प्रेम नगर नांगलोई दिल्ली
  • प्रेम शंकर उम्र 40 वर्ष व प्रेमशंकर की पत्नी सुशीला उम्र 38 वर्ष और पुत्र प्रिंस निवासी धनिया पुर थाना गुरसाहाय गंज जिला कन्नौज
  • अमर सिंह 21 वर्ष निवासी थाना खोआ गाजियाबाद
  • महेश भारती 58 वर्ष निवासी सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर
  • अमर बहादुर उम्र 32 वर्ष निवासी सरवर थाना बारह उन्नाव
  • विकास यादव 30 वर्ष निवासी नगला मठिया थाना फेफना फर्रुखाबाद

इस हादसे में सभी घायलों एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक भी घायल हो गया.

जानिए कैसे हुई घटना

साहिबाबाद डिपो की बस कानपुर से दिल्ली जा रही थी. बस चालक ओमकार निवासी घिरोर जिला मैनपुरी चला रहा था. बस में पच्चीस  से ज्यादा सवारियां थीं. आगरा से पहले कुबेरपुर कट से रोडवेज बस आगरा नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चढ़ी थी. थाना खजौली झरना नाला पुल के समीप बालू से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से जा घुसी. बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा  रहा है कि हादसे के वक्त अधिकांश सवारियां नींद में थीं.

Last Updated :Dec 4, 2020, 6:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.