ETV Bharat / state

आगरा मंडल में बिना टिकट यात्रियों से रेलवे ने वसूले एक करोड़ 80 लाख

author img

By

Published : Jul 13, 2019, 5:34 PM IST

बीते जून महीने में आगरा रेलवे प्रशासन ने बिना टिकट चलने वाले यात्रियों पर शिकंजा कसते हुए 1 करोड़ 80 लाख का जुर्माना वसूला है. अगर रेलवे में ऐसी सख्ती रहे तो पूरे देश मे सालाना हजारों करोड़ का राजस्व बढ़ाया जा सकता है.

रेलवे ने एक करोड़ 80 लाख का जुर्माना वसूला.

आगरा: बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों से रेलवे ने अभियान चलाकर एक करोड़ 80 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है. इस जुर्माने की वसूली से भले ही रेलवे अपनी पीठ थपथपा रहा हो पर अभियान से यह भी पता चलता है कि रेलवे को बिना टिकट यात्री किस हद तक चूना लगा रहे हैं. उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) जोन के आगरा मंडल के रेलवे स्टेशनों और यहां होकर चलने वाली ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया.

रेलवे ने 1 करोड़ 80 लाख का जुर्माना वसूला.

1 करोड़ 80 लाख का जुर्माना वसूला गया...

  • जून माह के दौरान अभियान चलाकर हुई आकस्मिक मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान रेलवे ने हजारों की संख्या में यात्रियों को बिना टिकट एवं अनियमित टिकट के साथ यात्रा करने के आरोप में पकड़ा है.
  • रेलवे प्रशासन 1 करोड़ 80 लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किये हैं.
  • एनसीआर जोन की ओर से समय-समय पर बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है.
  • मंडलीय वाणिज्य अधिकारी एस के श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग द्वारा 1 करोड़ 69 लाख का लक्ष्य दिया गया था.
  • आगरा मंडल ने लक्ष्य से ज्यादा जुर्माना वसूला है. वहीं पिछले साल जून में यह आंकड़ा 1 करोड़ 61 लाख का था.

भले ही रेलवे इस अभियान को हर साल एक बार चला रहा है पर अभियान के दौरान हर साल बढ़ते आंकड़े देख यह कहा जा सकता है कि अगर रेलवे में ऐसी सख्ती रहे, तो पूरे देश में सालाना हजारों करोड़ का राजस्व बढ़ाया जा सकता है.

Intro:आगरा मंडल में बिना टिकट यात्रियो से रेलवे ने अभियान चलाकर एक करोड़ 80 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है।इस जुर्माने की वसूली से भले ही रेलवे अपनी पीठ थपथपा रहा हो पर अभियान से यह भी पता चलता है कि रेलवे को बिना टिकट यात्री किस हद तक चूना लगा रहे हैं।Body:उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) जोन के आगरा मंडल के रेलवे स्टेशनों और यहां होकर चलने वाली ट्रेनों में बीते जून माह के दौरान अभियान चलाकर हुई आकस्मिक मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान रेलवे ने हजारो की संख्या में यात्रियो को बिना टिकट एवं अनियमित टिकट के साथ यात्रा करने के आरोप में पकड़ा है। इस दौरान रेलवे प्रशासन 1करोड़ 80 लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूल कजिये हैं।एनसीआर जोन की ओर से समय-समय पर बेटिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है। रेलवे द्वारा ट्रेनों एवं स्टेशनों पर कभी फ्रोट्रेस जांच की जाती है तो तभी बस रेड। मंडलीय वाणिज्य अधिकारी एस के श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग द्वारा 1 करोड़ 69 लाख का लक्ष्य दिया गया था लेकिन आगरा मंडल ने लक्ष्य से ज्यादा जुर्माना वसूला है वही पिछले साल जून में यह आंकड़ा 1 करोड़ 61 लाख का था।



बाइट - एस के श्रीवास्तव मंडलीय वाणिज्य अधिकारीConclusion:भले ही रेलवे इस अभियान को हर साल एक बार चला रहा है पर अभियान के दौरान हर साल बढ़ते आंकड़े देख यह कहा जा सकता है कि अगर रेलवे में ऐसी सख्ती रहे तो पूरे देश मे सालाना हजारों करोड़ का राजस्व बढ़ाया जा सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.