ETV Bharat / state

ताजनगरी पहुंचे अल्ताफ राजा, बोले- नशा से दूर रहे युवा, खुद की नज्म से बनाएं पहचान

author img

By

Published : May 21, 2022, 9:54 PM IST

ताजनगरी के शिल्पग्राम में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में श्रोताओं को मशहूर कव्वाल और बॉलीवुड सिंगर अल्ताफ राजा के नज्म और शायरियां सुनने को मिलेंगी.

etv bharat
बॉलीवुड सिंगर अल्ताफ राजा

आगरा: मशहूर कव्वाल और बॉलीवुड सिंगर अल्ताफ राजा शनिवार शाम ताजनगरी पहुंचे. अल्ताफ राजा शिल्पग्राम में सजी हुनर हाट की सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति देंगे. ईटीवी भारत से मशहूर कव्वाल और बॉलीबुड सिंगर अल्ताफ राजा ने खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि, तमाम म्यूजिक के रियलिटी शो होते हैं. इस दौरान युवा दूसरे मशहूर सिंगर के सुपरहिट गीत गाते हैं. इन युवाओं का इसमें अपना कुछ नहीं होता है. यही वजह है कि, जितनी जल्दी युवा रियलिटी शो से अपनी पहचान बनाते हैं. उतनी ही जल्दी गुम हो जाते हैं. इसलिए युवा सिंगर्स को मेरी सलाह है कि, वे अपनी खुद की नज्म से मेहनत करके मुकाम पाएं.

बता दें कि, अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से आगरा में 41वीं हुनर हाट का आयोजन किया जा रहा है. हुनर हाट में देशभर के 800 से ज्यादा शिल्पकार, दस्तकार और हुनरमंद आए हुए. हुनर हाट में शिल्पकार और दस्तकार के तमाम प्रोडक्ट की स्टॉल लगी हैं. इसके साथ ही 'मेरा गांव, मेरा देश' के थीम पर फूड कोर्ट भी बनाया गया है. यहां आने वाले पर्यटक अपनी पसंद का देश और का फेमस फूड का लुफ्त उठा सकते हैं. हर शाम हुनर हाट में सांस्कृतिक संध्या में मशहूर बॉलीवुड सिंगर और अन्य कलाकार प्रस्तुति देते हैं.

बॉलीवुड सिंगर अल्ताफ राजा

यह भी पढ़ें- पेट्रोल पंप कर्मचारियों की गुंडई, कार मालिक को जमकर पीटा

मशहूर कव्वाल और बॉलीवुड सिंगर अल्ताफ राजा ने बताया कि, आज ताजनगरी के शिल्पग्राम में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में श्रोताओं को मेरी सभी मशहूर कव्वालियां और बॉलीवुड के मशहूर गीत सुनने के लिए मिलेंगे. उन्होंने कहा कि मैं हर हफ्ते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नई नज्म और शायरियां अपलोड करता हूं, जिससे मेरे चाहने वालों को नई -नई नज्म सुनने के लिए मिलती रहे.

नशा मुक्त करें भारत
मशहूर कव्वाल अल्ताफ राजा ने कहा कि, आज युवाओं में नशे का चलन तेजी से बढ़ रहा है. मेरी युवाओं से यही सलाह है कि, वे नशे से दूर रहें. नशा सही नहीं है. नशा मुक्त भारत करें. अपने फ्यूचर पर फोकस करें. खूब मेहनत करें. युवा अपने माता पिता की सेवा करें. मेहनत और माता पिता के आशीर्वाद से युवा मनचाहा मुकाम पा सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.