ETV Bharat / state

G-20 Summit 2022: मेहमानों के स्वागत को सजेगी ताजनगरी, जानें पूरी प्लानिंग

author img

By

Published : Dec 7, 2022, 8:42 PM IST

G-20 Summit 2022
G-20 Summit 2022

G-20 Summit 2022 को लेकर आगरा में तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस बार जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत कर रहा है. इसीलिए आगरा में G-20 देशों के प्रतिनिधि(Representatives of G 20 countries in Agra) आएंगे.

आगरा: इस साल भारत G-20 की मेजबानी कर रहा है. इसको लेकर देश भर में अलग-अलग कार्यक्रम होंगे. आगरा में G-20 देशों के प्रतिनिधि (Representatives of G 20 countries in Agra) आएंगे. मेहमानों की मेजबानी को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.

इसके लिए मोहब्बत की निशानी ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी के साथ ही अन्य स्मारक को संवारा और सजाएगा. इसके साथ ही आगरा की सड़के और फुटपाथ भी चमकाए जाएंगे. आगरा किला के सामने टाइल्स लगाने के साथ ही जिन-जिन सड़कों से G-20 के मेहमान गुजरेंगे, वहां हरियाली विकसित की जाएगी. जरूरत के हिसाब से साइनेज लगाए जाएंगे.

तैयारियों की जानकारी देते डीएम विनीत सिंह चहल
गौरतलब है कि भारत अब G-20 ग्रुप का अध्यक्ष है. 1 दिसंबर-2022 से पीएम मोदी ने अध्यक्षता की कमान संभाल ली है. पहले दिन देशभर के 100 स्मारक दूधिया रोशनी में जगमग करके जश्न मनाया गया. अब एक साल तक भारत में G-20 के तमाम कार्यक्रम अलग-अलग प्रदेश और शहरों में होंगे. यूपी में राजधानी लखनऊ, बनारस, नोएडा और आगरा में G-20 का कॉन्क्लेव और सेमिनार होंगे. केन्द्र सरकार और संस्कृति मंत्रालय ने आगरा में G-20 के कल्चरल कोर ग्रुप की बैठक कराने की प्लानिंग की है. इसलिए, G-20 की कल्चरल कोर ग्रुप से पहले आगरा एडवांस टीम आएगी. जिसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. हटेगा अतिक्रमण और झुग्गी झोपड़ी: आगरा एयरपोर्ट से शिल्पग्राम और ताजमहल के पूर्वी गेट तक सड़क चमाचम होगी. सड़क किनारे का अतिक्रमण और झुग्गी झोपड़ी हटाई जाएंगी. आगरा किला के सामने अवैध तरीके से झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वालों को हटाया जाएगा. इस बारे में आगरा डीम ने आगरा किला और फतेहपुर सीकरी में मौके पर पहुंचकर अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया था. जिसमें बदहाल सड़क बनाने के निर्देश दिए हैं. डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया किॉ सड़क किनारे अतिक्रमण हटाया जाएगा. यह गैरकानूनी और अवैध है. चलेंगी अतिरिक्त ई-बस: फतेहपुर सीकरी में भी G-20 का प्रतिनिधि मंडल जाएगा. वहां पर भी विशेष व्यवस्था की जा रही है. इसको लेकर अभी से तैयारियां की जा रही हैं. इसमें आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से फतेहपुर सीकरी स्मारक तक सैलानियों के लिए अतिरिक्त इलेक्ट्रिक (ई) बसें संचालित की जाएंगी. जिससे यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो हो. इन विभागों को मिली जिम्मेदारी
  • नगर निगम: शहर में सफाई व्यवस्था, कूड़ा उठान, रोड और पेड़-पौधों की धुलाई, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, गमलों को रखना, रोड का निर्माण व मरम्मत, सुंदरीकरण कराना, अतिक्रमण हटाना है.
  • एनचएआइ मथुरा व आगरा खंड: नेशनल हाईवे की सफाई, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, संरक्षा के सभी इंतजाम व बोर्ड लगाना है.
  • लोक निर्माण विभाग: शहर और देहात में विभिन्न रोड की मरम्मत व निर्माण कराना है.
  • एएसआई: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण( एएसआई) विभाग को आगरा जिले के सभी स्मारक बेहतर करने हैं. इसके साथ ही G-20 के प्रतिनिधियों की इच्छा के मुताबिक, स्मारकों का भ्रमण कराने की व्यवस्था करनी है.
  • जल संस्थान: सभी स्मारक और कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व्यवस्था को ठीक रखनी है.
  • टोरेंट कंपनी: शहर में बिजली व्यवस्था बेहतर करनी है.
  • डीवीवीएनएल: दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि. की ओर से देहात और फतेहपुर सीकरी में विद्युत आपूर्ति बेहतर रखनी है.
  • एडीए: आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से संबंधित सड़कों की मरम्मत और निर्माण करना है. इसके साथ ही ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत अन्य स्मारक पर व्यवस्था बेहतर करनी हैं.

यह भी पढे़ं: भारत में G 20 की मीटिंग से बदलेगी जफर खां के मकबरे की किस्मत, जानिए कैसे ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.