ETV Bharat / state

आगराः पति-पत्नी ने की चचेरे भाई की हत्या, एक गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 18, 2019, 8:16 PM IST

यूपी के आगरा में 12 दिसंबर को हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.

etv bharat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

आगराः थाना छत्ता इलाके में 12 दिसंबर को हुई हत्या का खुलासा बुधवार को पुलिस ने कर दिया. पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका चचेरा भाई ही था. पुलिस का कहना है कि मृतक युवक का चचेरे भाई की पत्नी से अवैध संबंध था. आरोपी ने पत्नी के साथ मिलकर युवक की हत्या की थी.

जानकारी देते एसपी सिटी.

चचेरे भाई की पत्नी से था अवैध संबंध

  • मामला थाना छत्ता इलाके का है.
  • 12 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक की हत्या हो गई है.
  • पुलिस ने जांच शुरू की तो जानकारी हुई कि युवक की हत्या चचेरे भाई और उसकी पत्नी ने की थी.
  • पुलिस का कहना है कि मृतक का चचेरे भाई की पत्नी के साथ अवैध संबंध था.
  • इसका पता आरोपी को चला तो वह मृतक को अपनी पत्नी से बात करने के लिए मना करता था.
  • 12 दिसंबर की रात आरोपी पति-पत्नी ने मिलकर युवक की हत्या करके शव को एत्मादपुर इलाके के जंगलों में फेंक दी.
  • पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी महिला की तलाश में जुटी है.

मृतक का आरोपी की पत्नी के साथ अवैध संबंध था. पूछताछ में पता चला की पति और पत्नी ने मिलकर युवक की हत्या की थी. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बोत्रे रोहन कुमार, एसपी सिटी

Intro:आगरा के थाना छत्ता इलाके में बीती 12 दिसम्बर को हुई अजय तोमर की हत्या का खुलासा आज पुलिस ने कर दिया है।हत्यारा कोई और नही बल्कि उसी का चचेरा भाई ही निकला है।भाई की पत्नी से सम्बन्ध के बाद उसे ब्लैकमेल करने पर भाई ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी।पुलिस ने हत्या रोपी को गिरफ्तार कर शव और हत्या में प्रयुक्त बांका व मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।एसपी सिटी बोत्रे रोहन कुमार के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।


Body:एसपी सिटी के अनुसार मृतक अजय तोमर का चचेरा भाई विजय तोमर जीवनी मंडी इलाके में अपनी पत्नी प्रेमलता के साथ रहता था।उसी इलाके में अजय पल्लेदारी का कार्य करता था और शाम को अजय अपने चचेरे भाई विजय के घर आकर उसकी पत्नी प्रेमलता से बात करता था।दोनो के बीच सम्बन्ध हो गए थे।अजय उसे बात बात पर जबरदस्ती करने लगा था।इस बात की भनक विजय को पड़ गयी जिसके बाद विजयपाल ने उसे रोकने का प्रयास किया पर वो नही माना।इस बात को लेकर 12 दिसबर की रात को विजय ने अपनी पत्नी प्रेमलता से फोन कराकर अजय को घर बुलाया और उसकी बांके से काटकर हत्या कर दी।आधी रात विजय और उसकी पत्नी प्रेमलता ने लाश को थाना एत्मादपुर इलाके के छलेसर के जंगल मे फेंक दी और घर आ गए ।जब मृतक अजय की तलाश की गई तो पुलिस का शक विजय और उसकी पत्नी पर गया जब पत्नी के फोन की कॉल डिटेल निकलवाई तो प्रेमलता के फोन की आखिरी कोल अजय को गयी थी। पुलिस ने विजय पर शिकंजा कसा तो विजय ने पूरी घटना कबूल कर ली।फिलहाल विजय को पुलिस ने हिरासत में ले कर जेल भेज दिया है लेकिन प्रेमलता अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है,जिसकी तलाश की जा रही है।


बाइट ,बोत्रे रोहन कुमार एस पी सिटी आगराConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.