ETV Bharat / state

कालिंदी विहार में सेल्समैन की हत्या में शामिल अभियुक्तों से हुई मुठभेड़

author img

By

Published : Sep 29, 2021, 1:13 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 1:55 PM IST

आगरा के कालिंदी बिहार में सेल्समैन हत्याकांड में शामिल आरोपियों से मंगलवार की रात एसओजी टीम व क्षेत्रीय पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने अभियुक्त के दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है.

कालिंदी विहार में सेल्समैन की हत्या में शामिल अभियुक्तों से हुई मुठभेड़
कालिंदी विहार में सेल्समैन की हत्या में शामिल अभियुक्तों से हुई मुठभेड़

आगरा: यमुनापार के कालिंदी विहार में हुई सेल्समैन की हत्या मामले में शामिल आरोपियों से मंगलवार की रात एसओजी टीम व क्षेत्रीय पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी है. घायल आरोपी को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. साथ ही पुलिस ने उसके दो और साथियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार, एक बाइक और खाली कारतूस बरामद किया है.

एसपी सिटी ने दी मामले की जानकारी.

दरअसल, कालिंदी विहार सौ फुटा रोड पर शाहदरा निवासी भूरा तोमर की राधिका एल्युमिनियम के नाम से एल्युमिनियम और कांच के गेट लगाने की दुकान हैं. दुकान पर रात 11 बजे सुशील चौहान पुत्र राजवीर सिंह निवासी फर्रुखाबाद मौजूद था. जानकारी है कि एक बाइक पर तीन युवक दुकान पर आए. इसके बाद उन्होंने पहले ग्राहक बनकर सुशील से बातचीत की. इस बीच बदमाशों ने दुकान में लूट का प्रयास किया.

इसके बाद सुशील की बदमाशों से खींचतान हुई, तभी एक बदमाश ने तमंचे से सुशील को गोली मार दी. इसके बाद तीन बदमाश बाइक पर बैठकर शाहदरा की ओर भाग गए. गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग जब तक आते तब तक बदमाश फरार हो चुके थे.

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस और आगरा के एसएसपी मुनिराज भी मौके पर पहुंचे थे. घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था, लेकिन करीब इस घटना को 10 दिन से ऊपर बीत चुके थे. अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पा रहा था, जिसकी वजह से एत्मादुद्दौला पुलिस की काफी फजीहत हो रही थी और जनप्रतिनिधियों का भी पुलिस के ऊपर लगातार दबाव बन रहा था.

एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि सेल्समैन हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों की पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी. देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि हत्याकांड में शामिल तीनों अभियुक्त कालिंदी विहार क्षेत्र से होकर कहीं भागने की फिराक में है, जिन्हें जल्दबाजी कर पकड़ा जा सकता है.

इसके बाद थाना एत्मादुद्दौला पुलिस और एसओजी टीम कालिंदी विहार क्षेत्र में घेराबंदी करने लगी. इस दौरान टीम ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एक अन्य अभियुक्त भागते हुए पुलिस पर फायरिंग करने लगा, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और उस फायरिंग में अभियुक्त राजेश बघेल के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया.

घायल राजेश बघेल को पुलिस ने एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. साथ ही इन लोगों के पास से पुलिस ने तीन अवैध तमंचा, एक बाइक और पांच खाली कारतूस बरामद किए हैं.

पढ़ें- नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में डिप्टी कमांडेंट शहीद, एक नक्सली भी मारा गया

Last Updated : Sep 29, 2021, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.