ETV Bharat / state

आगरा: पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 2, 2020, 7:44 PM IST

यूपी के आगरा जिले में बीती एक जनवरी को शादी समारोह में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चुराए गए सोने के आभूषण और 40 हजार की नकदी बरामद की है.

etv bharat
चोरी का खुलासा

आगरा: बीते 1 जनवरी को जिले के एक होटल में शादी समारोह में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये चोर शादी समारोह में वेटर बनकर गए थे. चोर आयोजकों के पैसे और गहने उड़ाने वाले शातिर सीसीटीवी में कैद हो गए थे. पुलिस ने उनके पास से चुराई गई नकदी, आभूषण और अन्य सामान बरामद किए हैं.

पुलिस ने किया चोरी का खुलासा.
  • होटल में शादी के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को ताजगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
  • इन तीनों शातिर चोरों के नाम राजेश सोनू और करण हैं.
  • इन चोरों ने ताजगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में शादी के दौरान 1 जनवरी को आभूषणों और रुपयों से से भरा वर पक्ष का बैग चोरी कर लिया था.
  • वारदात की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.
  • पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है .
  • पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चुराए गए सोने के आभूषण और 40 हजार की नकदी बरामद की है.

पकड़े गए बदमाशों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है. गिरोह में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
-विकास जायसवाल, सीओ सदर

Intro:


यूपी के आगरा जिले में शादी समारोह में चोरी का खुलासा करते हुए दो सगे भाइयों सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार किये गए हैं।

शादी समारोह में वेटर बनकर जाकर वहां से आयोजको के पैसे और गहने उड़ाने वाले शातिर सीसीटीवी में कैद हुए थे।आज उनके पास से चुराई गई नकदी आभूषण और अन्य सामान बरामद हुए हैं।



Body:होटल में शादी के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को ताजगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस की गिरफ्त में खड़े इन तीनों शातिर चोरो के नाम राजेश सोनू और करण है । यह तीनों वही शातिर है जिन्होंने ताजगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में शादी के दौरान 1 जनवरी को आभूषणों और रुपयों से से भरा वर पक्ष का बैग चोरी कर लिया था । वारदात की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की और अब पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चुराए गए सोने के आभूषण और ₹40 हजार की नकदी बरामद की है । सीओ सदर का कहना है कि पकड़े गए बदमाशों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है । गिरोह में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी ।

बाइट - विकास जायसवाल सीओ सदरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.