ETV Bharat / state

आगरा: पर्सनल आईडी से टिकट बुक कर व्यापार करने वाला गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 1, 2019, 10:11 AM IST

यूपी के आगरा में पुलिस ने अपनी आईडी से टिकट बुक कर व्यापार वाले युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी अब तक नौ लाख की टिकटें बुक कर अवैध रूप से बेच चुका है.

etv bharat
पर्सनल आईडी से टिकट बुक कर बेचने वाला गिरफ्तार.

आगरा: जिले के कैंट रेलवे स्टेशन आरपीएफ ने शनिवार पर्सनल आईडी से टिकट बुक कर बेचने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ के मुताबिक आरोपी अब तक नौ लाख की टिकटें बुक कर अवैध रूप से बेच चुका है.

पर्सनल आईडी से टिकट बुक कर बेचने वाला गिरफ्तार.

2016 से कर रहा है टिकट बुक

  • मामला सदर थाना क्षेत्र का है.
  • उखर्रा रोड पर एन टेक कम्प्यूटर एंड सॉल्यूशन की दुकान है.
  • दुकान से निजी आईडी से टिकटें बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी.
  • दुकान में आरपीएफ ने सिविल पुलिस को साथ लेकर दबिश दी.
  • मौके से निर्मल गोला नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
  • लैपटॉप, मोबाइल, 2200 रुपये नकद और भविष्य की दस और पुरानी 46ई टिकट बरामद हुई है.
  • आरोपी 12 के करीब आईडी से अब तक 1050 टिकट बेच चुका है.
  • बेची गईं टिकटों की कीमत सवा नौ लाख रुपये की बताई जा रही है.
  • आरोपी 2016 से यह काम करता आ रहा है.
  • पर्सनल आईडी पर टिकट बुक कर व्यापार करना रेलवे एक्ट के तहत अपराध है.

यह भी पढ़ें: गांव से लेकर शहर तक टीबी के मरीजों के घर पहुंचकर इलाज कर रहा है जालमा संस्थान

पर्सनल आईडी पर टिकट बुक कर बेचने वाले युवक गिरफ्तार किया है. 2016 से 12 आईडियों से अबतक 1050 टिकट को बेचे जाने की जानकारी मिली है. आरोपी को रेलवे मजिस्ट्रेट के सम्मुख पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-प्रकाश कुमार पांडा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त

Intro:आगरा।कैंट रेलवे स्टेशन आरपीएफ को आज पर्सनल आईडी पर टिकट बुक कर बेचने वाले युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।आरपीएफ के मुताबिक आरोपी अब तक नौ लाख की टिकटें बुक कर अवैध रूप से बेच चुका था।

Body:वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पांडा ने बताया कि थाना सदर के उखर्रा रोड पर एन टेक कम्प्यूटर एंड सॉल्यूशन की दुकान से लगातार टिकटें बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी।आरपीएफ ने सिविल पुलिस को साथ लेकर दबिश दी और मौके से निर्मल गोला नामक व्यक्ति को लैपटॉप मोबाइल,2200 नकद और भविष्य की दस व पुरानी 46इ टिकट बरामद हुई और साथ ही दस्तावेजो से उसके द्वारा 1050 अन्य टिकट को बेचे जाने की जानकारी मिली है जिनकी कीमत सवा नौ लाख है।आरोपी को रेलवे मजिस्ट्रेट के सम्मुख पेश किया जा रहा है।


बाईट-प्रकाश कुमार पांडा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्तConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.