ETV Bharat / state

आगरा : कंचा खेलने के विवाद में युवक की पीट-पीट कर हत्या

author img

By

Published : May 23, 2020, 1:19 PM IST

यूपी के आगरा में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मौके पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

a youth beaten and died in agra
युवक की पीट-पीटकर हत्या

आगरा: जिले में बच्चों के कंचा खेलने के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस खूनी संघर्ष में सात लोग घायल हुए हैं. हत्या के बाद से ही गांव में तनाव की स्थिति है. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य की तलाश शुरू कर दी है.

जिले में युवक की पीट-पीटकर हत्या
पिनाहट थाना क्षेत्र के मोहल्ला नयापुरा, चचिहा रोड निवासी सोनू, खेलू, हरिमोहन और सत्यवान शुक्रवार सुबह 11 बजे कंचे खेल रहे थे. कंचे खेल में हार जीत और रुपयों को लेकर बच्चों में विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गया. चीख-पुकार सुनकर सत्यवान का मामा कालीचरण उर्फ करुआ मौके पर पहुंच गया. मारपीट देखकर सत्यवान की मां बीच बचाव करने लगी.

a youth beaten and died in agra
आगरा में युवक की पीट-पीटकर हत्या


मृतक की पत्नी का आरोप है कि, सोनू, खेलू और हरिओम पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से कालीचरण, आशो, सत्यवान, नाथूराम और अन्य पर हमला बोल दिया. सभी को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा, जिसमें सभी घायल हो गए. हमले में कालीचरण गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से आगरा रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान कालीचरण ने देर शाम दम तोड़ दिया.

सूचना पर एसपी प्रमोद कुमार, सीओ पिनाहट हरीश चंद्र टमटा और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.

मृतक कालीचरण की पत्नी कमला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसमें सोनू, खेलू, हरिओम, सुरेन्द्र, सीमा और लीला देवी नामजद हैं. सोनू और खेलू को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी अन्य की तलाश जारी है.
-प्रमोद कुमार, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.