ETV Bharat / state

आगरा: रास्ते से गाड़ी निकालने पर हुए विवाद में मारी गोली, युवक की मौत

author img

By

Published : Jan 12, 2020, 9:27 PM IST

etv bharat
गोली लगने से एक युवक की मौत.

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में चली गोली से एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रास्ते से गाड़ी निकालने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था.

आगरा: खंदौली थाना क्षेत्र में दो पक्षों में रास्ते से गाड़ी निकालने को लेकर विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि मोनू खेत में पानी लगा रहा था, जहां रास्ते में पानी का पाइप पड़ा हुआ थ. इसी बीच अमित अपनी बोलेरो लेकर निकला और गाड़ी चढ़ने से पाइप फट गई, जिसके बाद दोनों में मारपीट हुई. इसी बीच मोनू ने गोली चला दी, जिससे अमित की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मोनू को हिरासत में ले लिया है.

गोली लगने से एक युवक की मौत.

खंदौली थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी महाराज में रास्ते से बोलेरो गाड़ी निकाल रहे अमित का विवाद हो गया. दरअसल मोनू नाम का युवक खेतों में पानी लगा रहा था, तभी अमित अपनी बोलेरो लेकर आया. इसी बीच गाड़ी निकालने को लेकर विवाद हो गया. विवाद के चलते दोनों पक्षों में पहले तो लाठी-डंडे चले.

इसे भी पढ़ें- जेपी नड्डा जल्द बन सकते हैं भाजपा अध्यक्ष, अभी हैं कार्यकारी अध्यक्ष

लाठी-डंडे से मारपीट के बाद मोनू ने तमंचे से अमित के सीने में गोली मार दी. गोली लगने से अमित की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आरोपी मोनू पास में ही एक घर में जा छिपा. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मोनू को घर से बाहर निकाला. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

Intro:आगरा। खन्दौली के गांव में गाड़ी निकालने के विवाद में मारी गोली, युवक मौत।
मौत की सूचना पर गांव में तानव पूर्ण शांति।
गोली मारने के बाद आरोपित हुआ घर में बंद ।
पुलिस ने की घेरा बंदी।
पुलिस ने घेरा बंदी कर आरोपित को पकड़ा।
Body:आगरा। विधान सभा एत्मादपुर के थाना खंदौली क्षेत्र के गांव घड़ी महाराज में गाड़ी निकालते समय पानी का पाइप फट जाने के बाद हुए विवाद में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। गांव का तनाव के चलते भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

थाना क्षेत्र खंदौली के गांव गढ़ी महाराज में अपनी बोलेरो गाड़ी की सर्विस कराने जा रहे पास ही के गांव गढ़ी राठौर निवासी युवक अमित का खेतों में पानी लगा रहे युवक मोनू से विवाद हो गया विवाद में पहले लाठी-डंडे चले उसके बाद मोनू ने तमंचे से अमित के सीने में गोली मार दी जिससे अमित की मौके पर ही मौत हो गई। और आरोपी मोनू पास में ही एक घर में जा छिपा। गोली की आवाज सुनकर आसपास के खेत में काम कर रहे किसान घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना पाकर सीओ एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर थाना खंदौली पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए।


बताया गया है कि गांव गढ़ी महाराज निवासी मोनू बम्बे से पाइप लाइन द्वारा पानी लेकर अपने खेतों में लगा रहा था और यह पाइपलाइन खन्दौली मार्ग जाने वाले रास्ते से होकर गुजर रही थी तभी अमित अपनी बोलेरो कार लेकर वहां से गुजरा और उसने पाइपलाइन से होकर गाड़ी निकाल दी। जिससे पाइप लाइन फट गई। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गई इसके बाद मोनू ने गोली मार दी और गोली अमित के सीने में जा लगी। जिससे अमित की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर एसपी पश्चिम रवि कुमार एएसपी सौरभ दिक्षित और एत्मादपुर बरहन और खंदौली का फोर्स मौके पर पहुंच गया। कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच आरोपी मोनू को घर से बाहर निकालकर पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। तो वहीं दोनों गांव के ग्रामीणों में तनाव को देखते हुए दोनों गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।


Conclusion: नोट। पुलिस नीली शर्ट में आरोपित को पकड़कर ले जा रही है।

बाइट:- रवि कुमार:- एसपी पश्चिम।
मुकेश कुशवाहा।
ईटीवी भारत।
एत्मादपुर आगरा।
8273230741,9997712037
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.