ETV Bharat / state

ताजमहल के दीदार के लिए ऑफलाइन टिकट काउंटर खुले, विदेशी पर्यटकों को नहीं मिलेगा लाभ

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 5:37 PM IST

ताजमहल देखने वाले पर्यटकों के लिए अब इंटरनेट कनेक्टिविटी सही न होने की समस्या का समाधान हो गया है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने आज से ऑफलाइन टिकट की व्यवस्था शुरु कर दी है लेकिन, विदेशी पर्यटकों को अभी भी ऑनलाइन टिकट ही लेना पड़ेगा.

ताजमहल देखने के लिए ऑफलाइन टिकट काउंटर खुले.
ताजमहल देखने के लिए ऑफलाइन टिकट काउंटर खुले.

आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल देखने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने शनिवार से कोरोना की दूसरी लहर के बाद से बंद ऑफलाइन टिकट की व्यवस्था भी 222 दिन बाद शुरू कर दी है. अब ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट के टिकट विंडो पर एक-एक टिकट काउंटर ऑफलाइन शुरू हो गया है. इससे ऑनलाइन टिकट के दौरान सर्वर डाउन होने या नेटवर्क की प्रॉब्लम के समय पर्यटकों को परेशानी नहीं होगी.

इंटरनेट कनेक्टिविटी की लगातार आ रही थी शिकायत

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने 15 अप्रैल 2021 से देश भर के सभी संरक्षित स्मारकों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया था. 2 महीने की बंदी के बाद एएसआई ने 16 जून 2021 को ताजमहल सहित अन्य तमाम स्मारकों को पर्यटकों के लिए खोला लेकिन, उस समय एएसआई ने ताजमहल सहित सभी स्मारकों पर पर्यटकों की एंट्री के लिए ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था की. ऑनलाइन टिकट के चलते अक्सर ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर इंटरनेट कनेक्टिविटी सही नहीं होने और सर्वर डाउन होने की वजह से पर्यटकों को परेशानी होती है. पर्यटक लगातार इसकी शिकायत एएसआई के अधिकारियों से कर रहे थे, क्योंकि अब जब सब कुछ खुल गया है ऐसे में ऑनलाइन टिकट के साथ ही ऑफलाइन टिकट की भी व्यवस्था शुरू की जाए.

ताजमहल देखने के लिए ऑफलाइन टिकट काउंटर खुले.
अन्य टिकट काउंटर भी खोले जाएं

महाराष्ट्र से आई टूरिस्ट श्रद्धा जोशी ने ऑफलाइन टिकट की व्यवस्था को सही बताया. उनका कहना है कि टिकट काउंटर पर बहुत भीड़ है, ऐसी भीड़ नहीं होनी चाहिए. इसलिए एएसआई को यहां पर अन्य टिकट काउंटर भी खोलने चाहिए, जिससे महिला और पुरुष टिकट काउंटर से टिकट ले सके. मेरठ आए पर्यटक राजकुमार ने भी अन्य काउंटर खुलने की बात कही. उन्होंने कहा ज्यादा से ज्यादा काउंटर खोले जाएं तो पर्यटकों को टिकट के लिए कतार में नहीं लगना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें- पत्नि को दी गिफ्ट में ताजमहल, देखिए आलीशान मकान का वीडियो

अभी विदेशी पर्यटकों के बनेंगे ऑनलाइन टिकट

भले ही एएसआई की ओर से शनिवार को 222 दिन के बाद भारतीय पर्यटकों के लिए टिकट विंडो ओपन किए गए हैं लेकिन, अभी भी विदेशी पर्यटकों के टिकट ऑनलाइन ही बनेगें. टूरिस्ट गाइड का कहना है कि अब जब विदेशी पर्यटक भी ताजमहल देखने आ रहे हैं तो उनके लिए भी अलग से ऑफलाइन टिकट का एक काउंटर खोल देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- ताजमहल की टिकट विंडो खोलने की मांग, पर्यटकों ने कहा- ऑनलाइन टिकट बुकिंग में हो रही परेशानी

एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि आज ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट की टिकट विंडो पर एक-एक काउंटर ऑफलाइन टिकट के लिए खोला गया है. इससे पर्यटक अब ऑफलाइन टिकट ले सकेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.