ETV Bharat / state

आगरा में गोली मारकर युवक की हत्या के मामले में नया मोड़, अब लव ट्राएंगल पर अटकी जांच

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 6:51 PM IST

आगरा में युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में अब लव ट्राएंगल का नया मोड़ सामने आया है. पुलिस लगातार जांच करने में जुटी हुई है.

आगरा में गोली मारकर युवक की हत्या
आगरा में गोली मारकर युवक की हत्या

आगरा: जनपद के थाना खेरागढ़ क्षेत्र के जंगल में शुक्रवार रात गोली मारकर युवक को मौत के घाट उतार दिया था. उसका लहूलुहान शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. युवक के शव के पास एक खोखा कारतूस और अन्य संदिग्ध सामग्री भी मिली थी. दो दिन की जांच पड़ताल में युवक की मौत के पीछे अब लव ट्राएंगल का मामला सामने आ रहा है. शक की सुई परिजनों समेत अन्य परिचितों पर टिकी है. पुलिस का कहना है कि वह कढ़ी से कढ़ी जोड़कर युवक की हत्या के खुलासे के नजदीक है.

दरअसल, मामला शुक्रवार को थाना खेरागढ़ क्षेत्र के बुरेहरा के जंगल में गूल का है. नगला उदैया निवासी 22 वर्षीय युवक झम्मन पुत्र कल्लन का शव लहूलुहान हालत में मिला था. परिजनों ने अज्ञात में युवक की हत्या की तहरीर दी थी. मर्डर की सूचना पर थाना पुलिस के साथ एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार, डीसीपी पश्चिमी जोन सत्यजीत गुप्ता भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे. डीसीपी पश्चिमी जोन सत्यजीत गुप्ता ने युवक की हत्या के मामले में आनन फानन में चार टीमें गठित कर खुलासे के निर्देश दिए थे. युवक के शव के पास ही एक खोखा कारतूस और अन्य संदिग्ध सामग्री मिली थी. जिससे पुलिस को शुरु से ही युवक की मौत में किसी परिचित के होने का शक था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत का कारण सिर में गोली लगने से आया है.

एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार का कहना है कि, मृतक युवक की शादी को करीब छः सात माह ही हुए है. उसका आए दिन पत्नी से भी लड़ाई झगड़ा होता रहता था. पुलिस की जांच में लव ट्राएंगल का मामला निकलकर आ रहा है. मामले के खुलासे के लिए पुलिस किसी भी जल्दबाजी में नहीं है. कढ़ी से कढ़ी जोड़कर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है. जांच पड़ताल के लिए पुलिस ने मृतक के परिचितों समेत परिवारीजनों से भी गहनता से पूछताछ कर रही है. एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार ने आगे कहा कि पुलिस खुलासे के नजदीक ही है. जल्द ही युवक की मौत मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- चीन से दो दिन पहले आगरा लौटा व्यापारी कोरोना संक्रमित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.